24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना बनाते समय हुआ सिलेंडर ब्लास्ट! रायपुर में UP के 2 मजदूर जिंदा जले, एक ने बचाई अपनी जान…

CG Cylinder Blast: रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें की रायपुर के लगे अभनपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
खाना बनाते समय हुआ सिलेंडर ब्लास्ट! रायपुर में UP के 2 मजदूर जिंदा जले, एक ने बचाई अपनी जान...

CG Cylinder Blast: छत्तीसगढ़ की रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें की रायपुर के लगे अभनपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। अभनपुर के भारतमाला सड़क परियोजना पर काम कर रही शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से कंटेनर में आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Cylinder Blast: होटल में आचानक हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 3 कर्मी सहित 5 लोग झुलसे..

CG Cylinder Blast: दिल दहला देने वाला हदसा

वही एक ने खिड़की तोड़कर किसी तरह जान बचाई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंची और क्षेत्री पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि अमरोहा UP निवासी बिलाल अली, फरमान अली और शहदाब अली शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी कर रहे थे। तीनों कंटेनर के बाहर खाना बना रहे थे, लेकिन बारिश शुरू होने पर वे सिलेंडर को अंदर ले गए। इसी दौरान गैस लीकेज की वजह से आग कंटेनर में फैल गई।

2 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत

तीनों आग लगने से घबरा गए थे जिसके बाद अपना जान बचाने के लिए खिड़की से बहार निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दो खाने मजदूर बनाने वालों की आग में जाल कर मौत हो गई। वही तीसरा खिड़की की मदद से अपनी जान बचा लिया है। हालांकि तब तक फरमान अली और शहदाब अली की दम घुटने और झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।