12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग कर बने निरोग: मठपुरैना के हल्का तालाब में अब हर दिन होगा योगाभ्यास

Raipur News : 21 जून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की तैयारी शहर में जोरों पर चल रही है।

2 min read
Google source verification
योग कर बने निरोग: मठपुरैना के हल्का तालाब में अब हर दिन होगा योगाभ्यास

योग कर बने निरोग: मठपुरैना के हल्का तालाब में अब हर दिन होगा योगाभ्यास

Raipur News : 21 जून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की तैयारी शहर में जोरों पर चल रही है। बुधवार को योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने 41वें नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ मठपुरैना के हल्का तालाब में किया।

इस दौरान एमआईसी सदस्य व पार्षद सतनाम पनाग मौजूद रहे। अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा, राज्य के नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में योग आयोग इस प्रकार के नि:शुल्क नियमित योग शिविर के माध्यम से लोगों में जन-जागरण अभियान चला रहा है, ताकि अधिकाधिक लोग योग से स्वप्रेरणा से जुड़ सकें।

योगाभ्यास प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:30 तक, योग प्रशिक्षक होनिता वर्मा कराएंगी। कार्यक्रम में योग आयोग के सचिव एमएल पाण्डेय, (Raipur News Hindi) प्रभारी अधिकारी रविकांत कुम्भकार, उदयभान सिंह चौहान, सुरेंद्र वर्मा सहित योग साधक छबिराम साहू, होनिता वर्मा, अनिता साहू, नेहा देवांगन, तीरथ साहू, दुर्गा साहू और वार्डवासी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : समाजों का शिक्षा पर जोर, घर-घर संपर्क कर जमा कर रहे स्कूल फीस

21 जून को आंगनबाड़ी और वृद्धाश्रम में भी होगा योग

प्रदेश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहरों और गांवों में भी योग के कार्यक्रम होंगे। इसके माध्यम से हर घर आंगन योग के संदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि शहरों व गांवों के प्रमुख स्थल पर जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की भागीदारी के साथ सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़े : कोर्ट में याचिका, जांच रिपोर्ट बाकी; फिर भी चौपाटी का टेंडर

साथ ही आंगनबाड़ी और वृद्धाश्रम, सार्वजनिक उपक्रमों, शासन के सभी विभागों के प्रमुख स्थानों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योग के संबंध में जन-जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। (Raipur News Today) अस्पताल, स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों, पुलिस स्टेशन, बस स्टेशन जैसे सार्वजनिक संस्थान पर और पंचायत, नगरपालिका, नगरनिगम आदि में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे।

तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। प्रदेश के शहरों और गांवों में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से द्महर घर आंगन योगद्य के संदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। (Raipur News Update) राज्य शासन ने समाज कल्याण संचालनालय के अपर संचालक पंकज वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े : पाइपलाइन के बाद अब बिजली तार अंडरग्राउंड करने फिर खोदेंगे सड़क

जानकारी के अनुसार शहरों और गांवों के प्रमुख स्थल पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाने के लिए सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी। (Chhattisgarh News) साथ ही आंगनबाड़ी और वृद्धाश्रम, सार्वजनिक उपक्रमों, शासन के सभी विभागों के प्रमुख स्थानों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : पंडरी मार्केट में हुआ बड़ा खुलासा, बड़े व्यापारी करते थे ये काम, पुलिस ने की दबीश

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा योग के संबंध में जन-जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अस्पताल, स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों, पुलिस स्टेशन, (Raipur News) बस स्टेशन जैसे सार्वजनिक संस्थान पर और पंचायत, नगरपालिका, नगरनिगम आदि में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे।