
Dana Cyclone: दाना तूफान की वजह से रायपुर और बिलासपुर स्टेशन से होकर पुरी धाम जाने वाली ट्रेनों के पहिए थमे रहे। शुक्रवार को ऐसी 15 ट्रेनों के टिकट कैंसिल कराकर रिफंड लेने वाले यात्रियाें की भीड़ लगी रही। दो दिन के अंदर 3 हजार से अधिक टिकट कैंसिल हो गया, क्योंकि रायपुर स्टेशन से होकर पुरी जाने और आने वाली 10 ट्रेनें कैंसिल की गई।
रायपुर रेलवे स्टेशन में ऐसी ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को देने के लिए अलग से बूथ बनाया था, जो कैंसिल ट्रेनों की सूची रखी गई थी। पुरी और दुर्ग के बीच चलने वाली एक्सप्रेस दोनों से कैंसिल रही। इसी तरह सूरत, गांधीधाम, अहमदाबाद एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के यात्री जो पहले से रिजर्वेशन करा रखे थे, वे इन सभी ट्रेन को रिफंड लेने में लगे रहे।
रेल अफसरों के अनुसार 24 अक्टूबर को अहमदाबाद तरफ कई ट्रेनें कैंसिल रद्द होने की वजह से शुक्रवार को रायपुर स्टेशन नहीं आई। केवल हावड़ा से अहमदाबाद रूट वाली ही ट्रेनें चलीं। पुरी रूट की ट्रेनें डिपार्चर स्टेशनों से ही रद्द रखी गई।
Updated on:
03 Dec 2024 01:18 pm
Published on:
26 Oct 2024 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
