27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर के खिलाफ बहू ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, जमीन पर कब्जा करने की शिकायत, FIR दर्ज

CG Fraud News: रायपुर में तेलीबांधा इलाके में एक महिला ने अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ससुर के खिलाफ बहू ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप(photo-unsplash)

ससुर के खिलाफ बहू ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप(photo-unsplash)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेलीबांधा इलाके में एक महिला ने अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता रेखा त्यागी ने अपने ससुर अमरनाथ त्यागी और पति सूर्यकांत त्यागी के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG Fraud News: बहू की शिकायत पर कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक सुंदर नगर निवासी अमरनाथ त्यागी के पुत्र सूर्यकांत त्यागी से रेखा त्यागी की वर्ष 1999 में शादी हुई थी। इसके बाद से ही रेखा को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। इसके साथ ही छलपूर्वक रेखा के अधिकार और हक की वसीयतशुदा भूमि को अपने नाम पर कर लिया। भूमि ग्राम-जोरा में है, जिसका रकबा करीब 6.5 एकड़ है। इस जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है।

पुत्र की चाह में 3 बार जबरन गर्भपात

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि पति सूर्यकांत त्यागी से शादी के बाद पुत्र की चाह में 3 बार उनका जबरदस्ती गर्भपात करवाया गया। इस दौरान रेखा ने अपने चाचा ससुर हरिसिंह त्यागी को अपनी आपबीती बताते हुए उनसे मदद मांगी। इस पर चाचा ससुर हरिसिंह द्वारा रेखा को सुरक्षित मेरठ उसके मायके लाया गया।

दूसरी ओर रेखा के अधिकार एवं स्वामित्व की भूमि को अपने नाम पर दर्ज करवाकर अवैध प्लाटिंग कर बिक्री शुरू कर दी। शासन को भी धोखे में रखकर करोड़ों की क्षति पहुंचाई गई। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।