
MP के युवक की रायपुर के तालाब में मिली लाश, 4 दिन से था लापता, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
रायपुर। CG News : तीन दिन से लापता युवक का शव मंगलवार को रायपुरा विप्र नगर के तालाब में मिला, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। उसकी पहचान मध्यप्रदेश के मंडला निवासी देवीराम साहू के रूप में हुई है। शव पर मिले चोट के निशान के आधार पर पुलिस युवक की हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस के अनुसार युवक पिछले 17 सितंबर से लापता था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गोताखोरों के मदद से तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीडी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 17 सितंबर को युवक का साथ में काम करने वाले लोगों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद से युवक लापता था। तीसरे दिन युवक का तालाब में शव मिला। मामले की जांच कर रहे हैं।
Published on:
20 Sept 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
