
Dead fly found in liquor bottle: रायपुर शहर के एक शासकीय शराब दुकान से सीलबंद शराब की बोतल में मरी हुई मक्खी मिली है। दरअसल, एक युवक ने काठाडीह मार्ग स्थित देशी शराब दुकान से 4 क्वाटर शराब खरीदी थी, जिसमें से एक सीलबंद बोतल में मरी हुई मक्खी दिखी।
Dead fly found in liquor bottle: उसने दुकान पर शिकायत की और बाद में दूसरी बोतल प्राप्त की। इस मामले में दुकान के सेल्समैन ने बताया कि शराब की पेटी वेयरहाउस से आती है, जो ग्राहक को स्कैन करके दी जाती है। ऐसी घटना पहली बार सामने (Dead fly found in liquor bottle) आई है।
Published on:
19 Feb 2024 12:11 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
