22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MBBS फाइनल ईयर के रिजल्ट में देरी! छात्रों की इंटर्नशिप में बढ़ी परेशानी, 7 माह से कर रहें इंतजार…

MBBS Result 2025: रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि रिजल्ट निकालने में पिछड़ता जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
एमबीबीएस की 150 सीटों पर एडमिशन ( patrika File photo )

एमबीबीएस की 150 सीटों पर एडमिशन ( patrika File photo )

MBBS Result 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि रिजल्ट निकालने में पिछड़ता जा रहा है। एमडी-एमएस, एमबीबीएस फाइनल पार्ट एक व दो के रिजल्ट में काफी देरी हुई। अब एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के चैलेंज वैल्यूशन रिजल्ट निकालने में 7 माह लग गए।

यह भी पढ़ें: MBBS फाइनल ईयर रिजल्ट घोषित! 90 फीसदी छात्र हुए पास, जाने पूरी details…

MBBS Result 2025: 19 MBBS छात्रों का रिजल्ट निकालने में लग गए 7 माह

परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। नंबर से असंतुष्ट छात्रों ने चैलेंज वैल्यूशन के लिए आवेदन किया था। इसमें फिजियोलॉजी में दो छात्रों का नंबर तो बढ़ा है, लेकिन रिजल्ट अप्रभावित रहा। 17 छात्रों के रिजल्ट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि ये छात्र रिजल्ट निकलने के बाद से ही सेकंड ईयर की क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं। इसलिए रिजल्ट का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

दरअसल, अब विवि पीजी व यूजी में ऑनलाइन मूल्यांकन करवा रहा है। इसके कारण रिजल्ट में काफी देरी हुई। एमबीबीएस फाइनल ईयर के रिजल्ट में देरी के कारण छात्रों की इंटर्नशिप देरी से शुरू हुई है। जबकि नियमानुसार 1 अप्रैल से इंटर्नशिप शुरू हो जानी थी।

रिजल्ट निकलने के बाद नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में छात्रों की पोस्टिंग कर दी गई है। इस दौरान छात्रों की पोस्टिंग एक-एक माह के लिए अलग-अलग विभागों में की जाती है। ये इलाज भी करते हैं और कुछ कॉलेजों में दवा परची बनाने का काम करते हैं।