28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, सभा में समर्थकों की भीड़़ देख हुए गदगद

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

2 min read
Google source verification
arvind kejriwal

रायपुर .आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल एयरपोर्ट से सीधे सभा में पहुंचे।

सभा में समर्थकों की भीड़ देख केजरीवाल गदगद हो गए। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। माना जा रहा है केजरीवाल आज सभा में चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। केजरीवाल की सभा में छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा राज्य से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हैं।

अगर संख्या बल उत्साहजनक दिखा तो उसी मंच से 2018 का विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा हो जाएगी। आप के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया कि इस संकल्प सभा के जरिए 'बदलबो छत्तीसगढ़' अभियान को एक मुकाम तक पहुंचाया जा रहा है। इस सभा में आप का शीर्ष नेतृत्व अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा मुखातिब होगा।

अरविंद केजरीवाल दोपहर बाद के नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। उनसे पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय रायपुर पहुंच जाएंगे। केंद्रीय नेताओं का एक दल पहले ही रायपुर पहुंच गया है।

करीब 6 घंटे रायपुर में बिताएंगे केजरीवाल
तय कार्यक्रम के मुताबिक अरविंद 2.20 के नियमित विमान से रायपुर पहुंचे। वहां से राज्य अतिथि गृह 'पहुना' पहुंचकर भोजन किए। इसके बाद करीब 3.30 बजे वे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। वहां का कार्यक्रम 5 बजे तक चलना है। सभा के बाद वापस पहुना आकर वे कार्यकर्ताआें, समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात करेंगे। शाम 7.30 बजे की उड़ान से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भारी-भरकम मंच
बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प सभा के लिए आप ने भारी-भरकम मंच की व्यवस्था की है। कहा जा रहा है कि सभा के समय इस मंच पर 150 लोग बैठेंगे। इसमें पूरी प्रदेश कार्यकारिणी और जिला पदाधिकारियों के साथ लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों को भी मंच पर जगह मिलेगी। मध्य प्रदेश और ओडिशा के भी सैकड़ों कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होने पहुंच रहे हैं।