परीक्षार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, यूजीसी नेट और पीएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के बीच हैं, जिससे तैयारी पर असर पड़ेगा। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचकर मांग की कि जिन तारीखों को
प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, उन दिनों यूनिवर्सिटी की परीक्षाएँ न ली जाएं। परीक्षा को 15 दिनों के लिए टाल दिया जाए ताकि कॉलेज और प्रतियोगी दोनों परीक्षा की तैयारी वे ठीक से कर पाएं।
नेट-पीएससी परीक्षा करियर के लिए ज़रूरी
छात्रों ने कहा कि नेट और पीएससी जैसी परीक्षाएं उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ठीक उसी समय निर्धारित की गई हैं, जिससे मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उनकी मांग है यूनिवर्सिटी 16 जून की जगह 1 जुलाई से परीक्षा ले।
नेट व पीएससी परीक्षा के चलते छात्र मांग कर रहे कि 16 तारीख़ से शुरू होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया जाए। मांग पर विचार किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा उक्त तिथियों में प्रस्तावित है, उन्हें आगे-पीछे करने जल्द निर्णय लिया जाएगा। – डॉ. तरूणधर दीवानपरीक्षा नियंत्रक, एबीयू