scriptCG News: 21 जून से यूजीसी नेट तो 26 से CGPSC की परीक्षा, इधर छात्रों ने की विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग | Demand to change exam date in university due to UGC NET and CGPSC exams | Patrika News
रायपुर

CG News: 21 जून से यूजीसी नेट तो 26 से CGPSC की परीक्षा, इधर छात्रों ने की विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग

Bilaspur News: 21 जून से यूजीसी-नेट और 26 से 29 जून तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की मुख्य परीक्षा तय है। ऐसे में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया जाए।

रायपुरJun 08, 2025 / 10:43 am

Khyati Parihar

विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग (Photo Patrika)

विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग (Photo Patrika)

CG News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर छात्र परेशान है। दरअसल, विश्वविद्यालय ने 16 जून से स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। वहीं 21 जून से यूजीसी-नेट और 26 से 29 जून तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की मुख्य परीक्षा तय है। ऐसे में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया जाए।
परीक्षार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, यूजीसी नेट और पीएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के बीच हैं, जिससे तैयारी पर असर पड़ेगा। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचकर मांग की कि जिन तारीखों को प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, उन दिनों यूनिवर्सिटी की परीक्षाएँ न ली जाएं। परीक्षा को 15 दिनों के लिए टाल दिया जाए ताकि कॉलेज और प्रतियोगी दोनों परीक्षा की तैयारी वे ठीक से कर पाएं।
यह भी पढ़ें

NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर, 1289 में MBBS तो मात्र इतने में कर सकेंगे MD-MS की पढ़ाई

नेट-पीएससी परीक्षा करियर के लिए ज़रूरी

छात्रों ने कहा कि नेट और पीएससी जैसी परीक्षाएं उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ठीक उसी समय निर्धारित की गई हैं, जिससे मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उनकी मांग है यूनिवर्सिटी 16 जून की जगह 1 जुलाई से परीक्षा ले।
नेट व पीएससी परीक्षा के चलते छात्र मांग कर रहे कि 16 तारीख़ से शुरू होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया जाए। मांग पर विचार किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा उक्त तिथियों में प्रस्तावित है, उन्हें आगे-पीछे करने जल्द निर्णय लिया जाएगा। – डॉ. तरूणधर दीवानपरीक्षा नियंत्रक, एबीयू

Hindi News / Raipur / CG News: 21 जून से यूजीसी नेट तो 26 से CGPSC की परीक्षा, इधर छात्रों ने की विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो