7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Vyapam: टीचर बनने कब होगी टीईटी की परीक्षा, व्यापमं ने बताई तारीख

CG Vyapam: व्यापमं द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर में 8 विभागों की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग के लिए नियुक्तियां होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

May 13, 2025

CG News: स्टाफ नर्स की लिखित भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

स्टाफ नर्स के 225 पदों पर निकली भर्ती (Photo Patrika)

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं ने 2026 के पहले तीन महीनों में आयोजित होने वाली प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। व्यापमं द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर में 8 विभागों की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग के लिए नियुक्तियां होंगी।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! सरकार अब नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में 200 बच्चों को PSC व व्यापमं की कराएंगे तैयारी

टीईटी की परीक्षा अगले साल फरवरी 2026 में होगी। इस बार सबसे पहले फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा। यह परीक्षा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयोजित होगी और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

हालांकि यह परीक्षा जनवरी 2026 से पूर्व है, फिर भी व्यापमं ने इसे इस कैलेंडर में सम्मिलित किया है ताकि उम्मीदवार पहले से तैयारी कर सकें। व्यापमं द्वारा जारी यह कैलेंडर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब छात्र अपने विषयों की रणनीतिक तैयारी समय रहते शुरू कर सकते हैं।