21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- नल की टोटी खरीदने के नहीं थे पैसे

CG Politics: कांग्रेस ने निकायों की ऐसी दुर्दशा की, बिजली-पानी के लिए लोग तरसते रहे, नल की टोटी लगाने के लिए पैसे नहीं दिए। जबकि पार्षदों ने अपने पैसे से लगवाए।

less than 1 minute read
Google source verification
cg politics

cg politics

CG Politics: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही अब भाजपा ने कांग्रेस पर फिर से निशाना साधाना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने अपनी सरकार के किए गए कार्यों की जानकारी दी और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा, कांग्रेस ने निकायों की दुर्दशा की, हमने उनके महापौर और अध्यक्ष होने के बाद भी विकास के लिए 7,373 करोड़ रुपए दिए।

यह भी पढ़ें: CG News: उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मूर्ति चोरी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं

साव ने कहा, राज्य की जनता को चुनावों की तारीखों की प्रतीक्षा थी और हम आश्वस्त हैं कि आगामी चुनावों में कमल खिलेगा, जैसा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ था। इस बार एक साथ चुनाव कराने की घोषणा की है। इससे पहले अलग-अलग चुनावों में 80 दिन आचार संहिता लगती थी। अब समय और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने कहा, हम वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर एक साथ चुनाव कराना चाहते थे और यह पहल हमारी सरकार ने की।

बिजली-पानी, को लोग तरसते थे

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हमारी सरकार ने 13 महीने में मोदी की गारंटी पूरी की, जबकि कांग्रेस ने विकास को अवरुद्ध किया था, उन्हें बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस ने निकायों की ऐसी दुर्दशा की, बिजली-पानी के लिए लोग तरसते रहे, नल की टोटी लगाने के लिए पैसे नहीं दिए। जबकि पार्षदों ने अपने पैसे से लगवाए।