1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि रायपुर में डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया को पैर छूने पड़े?

ऐसे निर्देशक जिनकी एक्टिंग में बजती हैं तालियां

2 min read
Google source verification
ऐसा क्या हुआ कि रायपुर में डायरेक्टर तिग्मांशु को पैर छूने पड़े?

बांस टाल स्थित रिजवी बंगले में तिग्मांशु धुलिया।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. ये हैं मशहूर डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धुलिया। ये रायपुर के बांस टाल स्थित रिजवी बंगले का नजारा है। वे किसी के पांव छूते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वे किसी से आशीर्वाद नहीं ले रहे बल्कि यह फिल्मी सीन है। वेबसीरीज अनार्की में उन्होंने एक्टिंग की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों राजधानी में चल रही है। डायरेक्टर तारिक खान ने बताया कि वे भोपाल से रायपुर की सीधी फ्लाइट नहीं होने के कारण वे बाय रोड रायपुर पहुंचे। इसमें उन्हें लगभग 14 घंटे लग गए। उनका पहला ही सीन पांव छूने वाला था।

किसी डायरेक्टर को डायरेक्ट करना आसान होता है

तिग्मांशु को डायरेक्ट करने के अनुभव पर तारिक खान ने कहा कि यह मेरे लिए एक तरह का अचीवमेंट है कि मैं एक सक्सेसफुल और नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर को निर्देशित कर रहा हूं। इससे पहले मैंने महेश भट्ट को भी डायरेक्ट किया है।
किसी डायरेक्टर के साथ काम करना बहुत आसान होता है क्योंकि वह भी वही कर चुका होता है जो मैं कर रहा हूं। वह भी उस चेयर पर बैठा होता है जिस कुर्सी पर मैं बैठा हूं। एक सवाल पर कहा कि किसी भी फिल्म या वेबसीरीज का बजट पूछना किसी महिला की उम्र पूछने जैसा होता है।

ब्लैक स्प्रे से रंगी पिस्तौल

वेबसीरीज में एक पिस्तौल का उपयोग किया जाना था लेकिन वह सिल्वर कलर की थी। ओरिजनल स्वरूप देने के लिए फौरन ब्लैक स्प्रे मंगाया गया और उसे ब्लैक किया गया।

... और कार चल पड़ी

शूटिंग के दौरान वहां रखी एक कार खुद ब खुद चल पड़ी। सामने दीवार थी इस वजह से आगे बढ़ नहीं पाई। बताया गया कि कार का हैंड ब्रेक नहीं लगा था।

गनमैन वहीं रह गया
शूट के दौरान एक कार में दो किरदार को बैठना था। उनके बैठते ही गनमैन को भी बैठना था लेकिन गनमैन समझ नहीं पाया। तब डायरेक्टर ने जोर से आवाज दी- गनमैन कार में बैठो, गनमैन.... तब गनमैन ने बड़ी फूर्ति से अपनी पोजिशन ली।