scriptसोशल मीडिया से दूरी ने दिलाई सक्सेस, जानिए टाइम मैनेजमैंट करने का मंत्र | Distance from social media gave success, know the mantra time manage | Patrika News
रायपुर

सोशल मीडिया से दूरी ने दिलाई सक्सेस, जानिए टाइम मैनेजमैंट करने का मंत्र

Raipur news: आज के समय में जब थोड़ी देर के लिए भी मोबाइल से दूरी बर्दाश्त से बाहर हो, ऐसे में हमारे टॉपर्स इस मोह से दूर कैसे रह पाए। यह जानने के लिए हमने उनसे सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमैंट को जाना।

रायपुरMay 12, 2023 / 04:00 pm

चंदू निर्मलकर

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया

Raipur news : आज के समय में जब थोड़ी देर के लिए भी मोबाइल से दूरी बर्दाश्त से बाहर हो, ऐसे में हमारे टॉपर्स इस मोह से दूर कैसे रह पाए। यह जानने के लिए हमने उनसे सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमैंट को जाना। ज्यादातर ने बताया कि एग्जाम के दौरान सोशल मीडिया का यूज बिल्कुल बंद रहा। अगर किया भी तो पढ़ाई के लिए ही। कुछ स्टूडेंट तो ऐसे भी रहे जिनके पास पर्सनल फोन नहीं थे। वहीं कुछ ऐसे भी छात्र रहे जिन्होंने यूट्यूब का भरपूर इस्तेमाल किया लेकिन सिर्फ पढ़ाई के लिए। यंगस्टर्स में सोशल मीडिया का इतना क्रेज है कि वे हर नोटिफिकेशन पर फोन उठा लेते हैं लेकिन बात एग्जाम में टॉप करने की आए तो पेशेंस से काम लेते हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा टॉपर्स का सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमेंट।

10वीं टॉपर्स का सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमैंट

 

दसवीं के स्टेट टॉपर- मैंने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की है। इसलिए सोशल मीडिया में इनएक्टिव रहा। अभी मैं इंस्टा में कुछ समय देता हूं। राहुल यादव

दसवीं में दूसरा स्थान- फेसबुक और इंस्टा में मैंने एकउंट ही नहीं बनाए। जब मैं नौवीं में था तबसे यूट्यूब से पढ़ाई शुरू कर दी थी। सिकंदर यादव

दसवीं में तीसरा स्थान- हॉस्टल में रहती थी, वहां मोबाइल अलाऊ नहीं था। इंस्टा में आईडी नहीं बनाई है। पिंकी यादव

दसवीं में चौथा स्थान- सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर था। मुझे लगता है इन सबसे ध्यान भटकता है, फिर पढ़ाई में मन नहीं लगता। अदिती भगत

दसवीं में पांचवां स्थान- सोशल मीडिया से दूरी बनाकर चली। कभी माइंड फ्रेश करना रहता तो म्यूजिक सुना करती थी। भूमि वर्ते


12वीं टॉपर्स का सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमैंट

 

बारहवीं में तीसरा स्थान- मैं फेसबुक यूज़ नहीं करता। इंस्टा में आईडी है लेकिन चलाता नहीं। यूट्यूब का उपयोग मैंने सिर्फ पढाई के लिए ही किया। रितेश कुमार

बारहवीं में चौथा स्थान- सोशल मीडिया में आईडी नहीं थी। अब बनाऊंगी। वैसे मैंने डाउट क्लियर करने के लिए कुछ प्लेटफॉर्म का यूज किया है। न्यासा देवांगन

बारहवीं में चौथा स्थान- परीक्षा के दौरान मैं वाट्सऐप और इंस्टा से दूरी बनाई। कभी माइंड रिफ्रेशमेंट करना होता तो एक- दो घंटे दिया करती थी। रेशम खत्री

बारहवीं में छठवां स्थान- परीक्षा के दौरान मैंने बिल्कुल भी सोशल मीडिया में समय नहीं दिया। जो भी ऐप थे उसमें पासवर्ड लगा दिया था। निशांत देशमुख

बारहवीं में छठवां स्थान- पढ़ाई का टारगेट पूरा होने के बाद मैं सोशल मीडिया में एक्टिव रहा करती थी। इंस्टाग्राम और स्नेपचैट में मेरी आईडी है। कृति अग्रवाल

बारहवीं में सातवां स्थान- पढ़ाई पर पूरा फोकस देना था इसलिए मैंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई। फोकस्ड होने का यही रास्ता सही है। आंचल कसर

यह भी पढ़ें

प्री-वेडिंग शूट एक कुरीति, हो रही शर्मसार हरकतें, लगातार टूट रहे रिश्ते

Hindi News/ Raipur / सोशल मीडिया से दूरी ने दिलाई सक्सेस, जानिए टाइम मैनेजमैंट करने का मंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो