24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Festival 2023 : बाजारों में बढ़ी त्योहारी भीड़, मालवीय रोड, बंजारी रोड में अभी से जाम के हालात

Festival News : पांच दिवसीय दिवाली पर्व को देखते हुए बाजारों में लगातार रौनक बढ़ रही है।

2 min read
Google source verification
बाजारों में बढ़ी त्योहारी भीड़, मालवीय रोड, बंजारी रोड में अभी से जाम के हालात

बाजारों में बढ़ी त्योहारी भीड़, मालवीय रोड, बंजारी रोड में अभी से जाम के हालात

रायपुर। Festival News : पांच दिवसीय दिवाली पर्व को देखते हुए बाजारों में लगातार रौनक बढ़ रही है। साल का सबसे बड़े इस पर्व के लिए लोग अभी से अपने-अपने पसंद की वस्तुओं की खरीदारी करने निकल पड़े हैं। लेकिन, बाजारों में अव्यवस्था के चलते लोग खासे परेशान हो रहे हैं। क्योंकि उन्हें दो तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। एक तो सड़कों तक दुकानदारों की सामग्री और दूसरा ट्रैफिक व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है। कार पार्किंग तक तय जगहों पर नहीं कराई जा रही है। इसलिए जितना कठिन बाजार में घुसना मुश्किल हो रहा है, उतना ही बाहर निकलना।

यह भी पढ़ें : आबकारी विभाग की कार्रवाई : दुकान में अवैध शराब बेचते और पिलाते पकड़ाए, 9 गिरफ्तार


करवा चौथ पर बाजार खुलने के साथ ही जहां श्रृंगार सामग्री और कपड़ा खरीदने के लिए सभी जगहों से महिलाओं के अलावा लोग गोलबाजार, मालवीय रोड और बैजनाथपारा बाजार में पहुंचे। वहीं शाम होते ही बाजार पूरी तरह से ठसाठस नजर आए। दृश्य ऐसा जैसे एक-दो दिन में धनतेरस और दिवाली का बाजार होता है। जबकि 5 नवंबर को अहोई अष्टमी के पूजन के साथ ही गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन देर रात तक बाजार गुलजार रहने के लिए तैयार हैं। पंडितों के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग में रमा एकादशी का व्रत पूजा 9 नवंबर को हैं।

यह भी पढ़ें : झारखंड की ईडी टीम का रायपुर के 4 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे, 10 सदस्यीय टीम कर रही दफ्तर और घर में जांच

4-5 नवम्बर को पुष्य नक्षत्र, बाजार में बरसेगा धन

ज्योतिषी पंडित मनोज शुक्ल के अनुसार 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस बार दिवाली से पहले 4 नवंबर को सुबह 7.56 प्रारंभ होकर पुष्य नक्षत्र 5 नवंबर को सुबह 10.28 तक रहेगा। जो बेहद शुभ है। क्योंकि इस सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में खास बात यह है कि इस बार इस नक्षत्र के रविवार को सूर्योदय के बाद तक विद्यमान होने से इसकी शुभता में और वृद्धि हो रही है। ज्योतिषशास्त्र में पुष्य नक्षत्र को शुभ माने जाने के कारण ज्योतिषि और विद्वान शुभ और मांगलिक कार्यों व खरीदारी के लिए इसे एक अच्छा समय मानते हैं। यह नक्षत्र इतना शुभ है कि इसमें शादी-विवाह को छोड़कर बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। खरीदारी, निवेश और बड़े व्यापारिक लेन-देन के लिए पुष्य नक्षत्र विशेष है। इसके बाद धनतेरस 10 नवंबर और दिवाली की धूम 12 नवंबर को रहेगी।

यह भी पढ़ें : patrika Interview : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बातचीत... ‘फेज एक या दो, भाजपा को पूर्ण बहुमत स्पष्ट’

सड़कों पर पार्किंग, दुकान सामग्री से आवाजाही में परेशानी

शहर के जिन पुराने बाजारों में सबसे अधिक त्योहारी भीड़ होती है, वहां ट्रैफिक व्यवस्था तार-तार नजर आती है। मालवीय रोड, बंजारी रोड और बैजनाथपारा बाजार बुधवार को पूरी तरह से ठसाठस रहा। सड़कों पर वाहनों का रेला। इसके बावजूद न तो चिकनी मंदिर के पास न ही जवाहर बाजार के टर्निंग प्वाइंट और कोतवाली के पास कोई रोक-टोक है। जबकि ऐसे समय में कार पार्किंग का दावा गांधी मैदान में कराने का किया जाता है। परंतु कोई व्यवस्था नजर नहीं आती है।