
file photo
Chhattisgarh news: रायपुर। रात में नशा करके गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग की जाती है। नशा करके वाहन चलाते पाए जाने पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हैं।
इस बार भी शनिवार-रविवार की रात अलग-अलग जगह चेकिंग की गई। वाहन चालकों की जांच की गई। नशा करके गाड़ी चलाते पाए (raipur news) जाने पर 23 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
दुर्घटना की बड़ी वजह
सड़क हादसों की बड़ा कारण नशा करके वाहन चलाना है। वर्ष 2023 तक नशा करके वाहन चलाने वाले 200 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। हादसे से मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है।
पुलिस की अपील
रायपुर ट्रैफिक एएसपी जेपी बढ़ई ने कहा है कि नशे में वाहन न चलाएं। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट दोपहिया (Raipur Traffic Police) वाहन न चलाएं। चौपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाएं।
Published on:
30 May 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
