18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी vs चुनाव : ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग

CG Election 2023 : ईडी को लेकर को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई।

2 min read
Google source verification
ईडी vs चुनाव : ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग

ईडी vs चुनाव : ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग

रायपुर। CG Election 2023 : ईडी को लेकर को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई। दोनों पार्टी के नेता अब चुनावी मौसम को देखते हुए ईडी के बहाने एक दूसरे पर जमकर प्रहार करने में लगे हुए है। बुधवार को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर सियासी हमला बोला, तो चुनाव प्रचार के लिए आए विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, रविशंकर प्रसाद और रमन सिंह ने पलटवार कर सियासी जवाब दिए।

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारकों के तूफानी दौरे, कहीं मेगा रोड शो तो कही लेंगे चुनावी सभा

भाजपा बौखला गई है, कांग्रेस को डिस्टर्ब करना चाहती है : सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए रायगढ़ रवाना से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा बौखला गई है। राजस्थान में बुरी तरीके से हारने वाले हैं, भाजपा अब कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी रेड डलवा कर कांग्रेस को डिस्टर्ब करना चाहती है। उन्होंने कहा, सीबीआई जांच करने के लिए हाई कोर्ट गए हैं। चिटफंड घोटाले की जांच क्यों नहीं होना चाहिए ? पनामा पेपर और नान घोटाले की जांच क्यों नहीं होना चाहिए ? छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऐप के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। केंद्र सरकार पकड़ क्यों नहीं रही है। क्या साठ-गांठ है उनके साथ ? महादेव ऐप को बंद नहीं कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिक के साथ क्या समझौता हुआ है यह तो बताएं ? सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों द्वारा शिष्टाचार की बात कहने पर कहा, शिष्टाचार का पालन भाजपा को करना चाहिए। सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहू हैं उनके बारे में क्या-क्या बोला है। भाजपा वाले किन-किन शब्दों का प्रयोग करते हैं ? भाजपा नेता अपने गिरेबां में झांके फिर नसीहत दें।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग : गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा रोकने परिवहन विभाग ने किया जीपीएस अनिवार्य


ईडी से परेशानी होती हैं, तो भ्रष्टाचार मत करिए : भाजपा

चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आई विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ईडी, आईटी के नाम से कौन डरेगा? जिसने चोरी की, उसे तो पुलिस से डरना ही चाहिए। जिसने लूट लूटकर अपार धन दौलत, काला धन जमा किया है तो उसे ईडी आईटी से डरना चाहिए। लेकिन वे लोग ही जांच एजेंसियों के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्हें इनकी कार्रवाई से डर लगता है। यह डर क्यों है? पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, जिस तरह से भूपेश बघेल की टिप्पणी आई है, समानता मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़े : विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण : 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं नामांकन दाखिल

जैसे कुत्ते घूमते हैं, वैसे ईडी के लोग घूम रहे हैं, ये कौन सी भाषा है ? मालूम है ईडी से परेशानी होती है। तो भ्रष्टाचार मत करिए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब सबसे ज्यादा कोई कांग्रेसी डरा हुआ है तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ईडी नहीं आएगी तो क्या भारत रत्न के लिए निमंत्रण आएगा ? विधानसभा चुनाव में अपनी हार देखकर कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है।