22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: चुनावी माहौल बनाने दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा, PM मोदी और प्रियंका दुर्ग में भरेंगे हुंकार

CG Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर जनता का मन टटोलने 30 अक्टूबर को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। वहीँ दूसरी तरफ प्रियंका गांधी भी दुर्ग में जनसभा को संबोधित करेंगी।

2 min read
Google source verification
PM Modi or Priyanka Gandhi will come to Durg

दिग्गजों का दौरा

रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने को हैं। 7 नवंबर को विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा। जिसके लिए दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। चुनाव प्रसार के लिए लगातार दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर जनता का मन टटोलने 30 अक्टूबर को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। वहीँ दूसरी तरफ प्रियंका गांधी भी दुर्ग में जनसभा को संबोधित करेंगी। दोनों दिग्गज नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े: CG Election 2023 : सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण

पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। जहां वे दुर्ग में प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के बाद बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे। अपने उम्मीदवार में जोश भरने के साथ ही जीत की हुंकार भी भरेंगे। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले की 6 विधानसभा के साथ ही संभाग के प्रत्याशी भी शामिल होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकें शुरू हो गई हैं।

प्रियंका गांधी की सभा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को अपना पर्चा दाखिल करने दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेगे। इस दौरान कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगी। जहां वे चुनावी सभा को संबोधित कर उम्मीदवार में जोश भरने के साथ ही जीत की हुंकार भी भरेंगी। बता दें कि प्रियंका की मौजूदगी में भूपेश बघेल समेत जिले के सभी कांग्रेसी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़े: कुमारी सैलजा के बस्तर दौरे का आज दूसरा दिन, आज कार्यकर्ताओं के साथ करेगी बैठक