
CG Electricity Plant
CG Electricity Plant: नगर निगम दो अहम प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान बनाने की तैयारी है। राजधानी में हर दिन लगभग 700 टन कचरा निकलता है, जिसे संकरी में डंप किया जा रहा है। इससे कचरे का पहाड़ लग गया है, परंतु अब उसी कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट तैयार करने पर मंथन हुआ है। इसके लिए 300 करोड़ रुपए का लोन एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) लेने का प्रोजेक्ट तैयार होगा। इसी तरह गीले कचरे से बिरगांव में गैस बनाने की योजना है।
इन दोनों प्रोजेक्ट को लेकर विगत दिनों एडीबी के सदस्यों के साथ पूरे प्लान पर चर्चा हुई है, जिससे यह निकलकर आया कि निगम डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार शासन को भेजेगा। उसी आधार पर कचरे से बिजली और गैस बनाने के प्रोजेक्ट पर काम हो सकता है। इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए 350 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि, अभी कचरा प्रबंधन सही तरीके से हो न रही है। इससे पर्यावरण और जलवायु को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसका आम शहरी पर भी काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। परंतु कचरे से बिजली व गैस बनाने का प्लांट लगने से कचरे पूरा सदुपयोग होने लगेगा।
शहर के 70 वार्डों और बाजारों से रोजाना लगभग 700 टन कचरा निकल रहा है। शास्त्री बाजार से ही दो से टन निकलता है। इसी कचरे के प्रबंधन के लिए रामकी कंपनी को ठेका दिया गया है। कंपनी प्रोसेसिंग होने वाला फायदा अभी खुद उठा रही है। कचरे से बिजली बनाने का प्लांट लगा ने से निगम को फायदा होने लगेगा और कचरा प्रबंधन भी सही तरीके से होगा।
अब शहर के मुक्कड़ों और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ठेका रामकी कंपनी को करोड़ों रुपए का दिया गया है। यही कंपनी संकरी में प्रोसेसिंग प्लांट लगाई है। लेकिन कचरा प्रबंधन का अभी बुरा हाल है। ऐसे में बिजली बनाने की कवायद चल रही है। संकरी प्लांट के कचरे से बिजली और गीले कचरे से कंप्रेस बायो गैस का प्लांट लगाने का प्रोजेक्ट तैयार होगा। यह प्रस्ताव बनाकर नगर निगम राज्य शासन को भेजेगा। तब एडीबी से 350 करोड़ रुपए का लोन मिलेगा।
निगम अफसरों के अनुसार अभी पूरी प्रक्रिया प्राथमिक तौर पर है। संकरी में शहर का पूरा कचरा डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है। जहां रामकी कंपनी के साथ ही निगम के स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों से भी परिवहन कराया जाता है। प्लांट लगने से हर लगभग 8 यूनिट बिजली कचरे से तैयार होने लगेगी। इससे स्ट्रीट लाइटों का बिजली बिल भुगतान का भार कम होगा।
Published on:
20 Nov 2024 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
