1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अय्याशी करने इंजीनियरिंग छात्र बन गया लुटेरा, रिटायर्ड शिक्षक के साथ किया ये गंदा काम

आरोपी मैट्स यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के आठवें सेमेस्टर का छात्र है

2 min read
Google source verification
chhattisgarh

रायपुर . इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए लव मैरिज की और इसके बाद अय्याशी भरी जिंदगी जीने के लिए पैसे कम पडऩे लगे, तो एक युवक लुटेरा बन गया। पुलिस ने आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके उसे पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि कोटा निवासी रिटायर्ड शिक्षक कंवलदास मानिकपुरी 26 मार्च को एनआइटी गेट के पास स्थित एसबीआइ बैंक गए थे। वहां से उन्होंने ढाई लाख रुपए निकाले। इसके बाद रकम अपने बैग में रखकर आमापारा चौक पहुंचे और वहां से पैदल अवधियापारा होते हुए पुरानी बस्ती जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी थी। बाइक सवार साकेत कुमार सिंह उर्फ छोटू ने उसे लिफ्ट दी। पुरानी बस्ती पहुंचने पर पीडि़त उतरने लगा, तो आरोपी ने उसे रिंग रोड का रास्ता बताना कहकर नंदनवन की ओर ले गया और एक फार्म हाउस के पास उनसे मारपीट की। फिर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी ने वारदात करते समय अपना चेहरा लगभग पूरा छुपा लिया था। हेलमेट लगाया था, ताकि उसकी पहचान छुप सके।

सोशल मीडिया में पुलिस ने डाली वीडियो, तब आया पकड़ में

घटना के बाद पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। कई जगह फुटेज और उसका वीडियो मिला। पुलिस ने इस वीडियो को फेसबुक में वायरल किया। साथ ही लोगों से अपील की कि वीडियो में दिखने वाले युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दें। इस वीडियो को एक हजार से अधिक लोगों ने फेसबुक में शेयर किया। इस दौरान कई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वीडियो एक व्यक्ति के पास पहुंचा। उसने भिलाई में एक जिम में साकेत को देखा था। उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने भिलाई के जवाहर नगर निवासी साकेत कुमार सिंह को पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने लूट करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्य पेश किया, तो वह टूट गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 10 हजार रुपए, मोटरसाइकिल व कपड़े बरामद किए हैं।

मैट्स यूनिवर्सिटी का छात्र है आरोपी
आरोपी मैट्स यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के आठवें सेमेस्टर का छात्र है। कुछ माह पहले उसने लव मैरिज की थी। इसके बाद अय्याशीपूर्ण जिंदगी जीना शुरू कर दिया। महंगे रेस्टोरेंट में खाना, शॉपिंग आदि उसके शौक हैं। इसके लिए पैसे कम पडऩे लगे, तो उसने लूट की योजना बनाई और बाइक लेकर शिकार ढूंढने रायपुर पहुंचा। रायपुर में पीडि़त मिल गया और उसे लूट लिया। आरोपी भिलाई के एक जिम में ट्रेनर का काम भी करता है। आरोपी से लूट की इस तरह की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।