21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EPFO: प्रदेश के पीएफ खाताधारकों को त्योहारों से पहले ही मिलेगी खुशखबरी, मिलेगा 8.65 प्रतिशत ब्याज

EPFO interest rate 2018-19: त्योहारों से पहले ही श्रम मंत्री ने पीएफ खाताधारकों को खुशखबरी दी है। छत्तीसगढ़ समेत देश में ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर ब्याज दिया जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
EPFO: प्रदेश के पीएफ खाताधारकों को त्योहारों से पहले ही मिलेगी खुशखबरी, मिलेगा 8.65 प्रतिशत ब्याज

EPFO: प्रदेश के पीएफ खाताधारकों को त्योहारों से पहले ही मिलेगी खुशखबरी, मिलेगा 8.65 प्रतिशत ब्याज

रायपुर. EPFO interest rate 2018-19: श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक खाता धारकों को 2018-19 के लिए उनकी भविष्य निधि। जमा पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा। उनकी इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के पीएफ खाताधारक काफी खुश है।

छत्तीसगढ़ की सरकारी नौकरियों में 82 प्रतिशत आरक्षण के लिए अध्यादेश, कोर्ट ने मांगा जवाब

ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस साल फरवरी में बीते वित्त वर्ष के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की अनुमति दी थी।बाद में इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा गया।

व्हाट्सअप पर आएगा पे-टीएम का लिंक और आप हो जाएंगे कंगाल

गंगवार ने कहा कि ये त्यौहार से पहले की सौगात है। ईपीएफओ के छत्तीसगढ़ समेत छह करोड़ से अधिक सदस्यों को 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा। वर्तमान में ईपीएफओ खातों में दावों का निपटान 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर पर किया जा रहा है। यह दर 2017-18 के दौरान लागू थी।