
दुकान में अवैध शराब बेचते और पिलाते पकड़ाए, 9 गिरफ्तार
रायपुर।Excise Department's : राजधानी सहित आस-पास के इलाकों में अवैध शराब की बिक्री और शराब खोरी जोरों पर है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने कई जगहों पर कार्रवाई कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 3 आरोपियों को मंगलवार को जेल भेजा गया।
आबकारी विभाग के अनुसार आचार संहिता लगने के बाद अब तक कुल 156 प्रकरण पंजीबद्ध कर 158 आरोपियों को गिरफ्तार कर 653.09 बल्क लीटर शराब तथा 14 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने 30 अक्टूबर को भी 31 जगहों में छापा मारा। जहां से 27 तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है।
भण्डारपुरी थाना खरोरा निवासी जानू प्रसाद मिरी से 97 पाव देशी मदिरा मसाला, बुडेरा थाना खरोरा निवासी गीता बंजारे से 71 पाव देशी मदिरा मसाला, देवगांव थाना खरोरा निवासी कुंवर लाल पारधी से 51 पाव देशी मदिरा मसाला, भरेगाभाठा निवासी शैलेन्द्र साहू से 23 पाव मेक्डावल नंबर व्हिस्की, बुडेरा थाना खरोरा निवासी गणेश हिरवानी से 24 पाव देशी मदिरा मसाला जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
इन जगहों पर की कार्रवाई
गुढ़ियारी पुलिस की टीम को दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय बघेल गुढ़ियारी का होना बताया। दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 33 पौवा देशी शराब मिला। पुलिस ने विजय से 33 पौवा देशी शराब जब्त कर कार्रवाई की है। वहीं, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नकटी रोड स्थित शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर खोलकर लोगों को सुखनांदहन टंडन अपनी दुकान में शराब पिला रहा था। गोलबाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री बाजार से नीलन मन्ना, प्रसन्न दीप, गणेश बरोई व डीकेएस पार्किंग से हचरा को देर रात गिरफ्तार किया। सरस्वती नगर पुलिस ने भी आम जगह पर शराब पीते हुए महेंद्र साहू को गिरफ्तार किया।
यहां कर सकते हैं शिकायत
आचार संहिता के दौरान होटल एवं ढाबों में लगातार छापामार कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड की लगातार जांच की जा रही है। 9 अक्टूबर को जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम के लिए शिकायत दर्ज कराए जाने के लिए टेलीफोन नंबर 0771-2428201 एवं टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया गया है, जिसमें कोई भी शिकायत कर सकता है।
Published on:
02 Nov 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
