scriptNIT में जल्द शुरू होगा एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम, वर्किंग प्रोफेशनल्स ले सकेंगे एडमिशन, यहां जानिए पूरी Details | Executive MTech program will start for working professionals in NIT | Patrika News
रायपुर

NIT में जल्द शुरू होगा एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम, वर्किंग प्रोफेशनल्स ले सकेंगे एडमिशन, यहां जानिए पूरी Details

CG News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में नए सत्र से एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। शहर में संचालित टेक्निकल इंस्टीट्यूट में यह अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा।

रायपुरMay 12, 2025 / 10:33 am

Khyati Parihar

NIT में जल्द शुरू होगा एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम, वर्किंग प्रोफेशनल्स ले सकेंगे एडमिशन, यहां जानिए पूरी Details
CG News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में नए सत्र से एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। शहर में संचालित टेक्निकल इंस्टीट्यूट में यह अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा। ये एक तरह का ई मास्टर्स प्रोग्राम है जिसमें ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो अपना स्किल बढ़ाना चाहते है वे एडमिशन लेे सकते हैं।
ई-मास्टर्स प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि एनआईटी में पहली बार वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए दो साल का एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू जा रहा है। देश के कुछ ही एनआईटी में ये कोर्स संचालित हो रहा है। एनआईटी रायपुर में कंप्यूटर में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में यह कोर्स शुरू किया जा रहा है।
इस कोर्स में शामिल होने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स क्लासेस ऑनलाइन लगेगी। यह प्रोग्राम इसी सत्र में जुलाई-अगस्त से शुरू हो जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, आईआईटी भिलाई में यह प्रोग्राम संचालित है।
यह भी पढ़ें

Type-2 Diabetes: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा, जानें वजह?

40 से 200 तक हो सकते हैं प्रतिभागी

डॉ दिलीप ने बताया कि यह प्रोग्राम ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो खुद के स्किल को बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा है। इस कोर्स में मिनिमम 40 और मैक्सिमम 200 तक सीटें हो सकती है। इस कोर्स में किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग किए पार्टिसिपेंट्स के साथ बीएसए किए प्रतिभागी भी हिस्सा ले सकते है। इसमें 2 साल तक के अनुभव के लिए 60 प्रतिशत सीजीपीए और 2 साल से अधिक अनुभव वाले प्रतिभागी के लिए 55 प्रतिशत सीजीपीए अनिवार्य है।

सप्ताह में दो दिन लगेगी क्लास

उन्होंने बताया कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के साथ मिलकर एनआईटी यह प्रोग्राम शुरू कर रहा है। एनएसडीसी इसमें कोर्स टेक पार्टनर है। वे एडमिशन प्रोसेस के साथ ही कोर्स के समय टेक सपोर्ट करेंगे। यह प्रोग्राम सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संचालित होगा। इसके जरिए वर्किंग प्रोफेशनल्स आसानी से क्लास में हिस्सा ले सकेंगे। इससे उन्हें कोई दिक्कत भी नहीं होगी। कोर्स में 10 सब्जेक्ट के साथ ही एक माइनर और एक मेजर प्रोजेक्ट होंगे। इसमें हर सब्जेक्ट की 4-4 घंटे की क्लास लगेगी। पूरा कोर्स 55 क्रेडिट स्कोर का होगा।

Hindi News / Raipur / NIT में जल्द शुरू होगा एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम, वर्किंग प्रोफेशनल्स ले सकेंगे एडमिशन, यहां जानिए पूरी Details

ट्रेंडिंग वीडियो