scriptType-2 Diabetes: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा, जानें वजह? | The risk of type-2 diabetes is increasing rapidly in children | Patrika News
रायपुर

Type-2 Diabetes: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा, जानें वजह?

Health News: कॉफी, चाय व सॉट ड्रिंक से बच्चों में केवल कैलोरी व पेट के आसपास फैट बढ़ रही है। इसके कारण बच्चे भी टाइप-2 डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं।

रायपुरMay 12, 2025 / 10:09 am

Khyati Parihar

Type-2 Diabetes: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा, जानें वजह?
Type-2 Diabetes: कॉफी, चाय व सॉट ड्रिंक से बच्चों में केवल कैलोरी व पेट के आसपास फैट बढ़ रही है। इसके कारण बच्चे भी टाइप-2 डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं। आंबेडकर समेत निजी अस्पतालों के पीडियाट्रिक विभाग में ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, पहले जहां गिनती के डायबिटिक मरीज आते थे, अब उनकी संख्या 100 से ज्यादा पहुंच गई है। ऐसे बच्चों के पैरेंट्स को शक्कर से दूरी बनाने को कहा जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में 5 से 6 बार कॉफी-चाय या सॉट ड्रिंक से पेट में रोजाना 200 ग्राम या इससे ज्यादा शक्कर जा रही है। ज्यादा शुगर या अनियंत्रित खानपान से मोटापा ही नहीं, डायबिटीज व फैटी लीवर जैसी बीमारियों से बच्चे ग्रसित हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि शक्कर खाने से सामान्यत: डायबिटीज नहीं होता, लेकिन शुगर या जंक फूड से शरीर को अनावश्यक कैलोरी मिलती है, जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। यही मोटापा डायबिटीज का कारण बनता है।
टाइप-2 डायबिटीज वाले बच्चों की उम्र 12 से 13 साल व कई बार इससे कम उम्र वाले भी शामिल हैं। युवाओं में भी डायबिटीज के केस बढ़ रहे हैं, जो चिंताजनक है। डॉक्टरों के अनुसार, टाइप-2 डायबिटीज गलत खानपान व जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है। आंबेडकर के पीडियाट्रिक विभाग में शुगर क्लीनिक अलग से तो नहीं है, लेकिन यहां इंडोक्रियोनोलॉजिस्ट सेवाएं दे रहे हैं। वे डायबिटीज से पीड़ित बच्चों का इलाज करने लगे हैं।

हर गली-मोहल्ले में बिक रहा सॉट ड्रिंक

राजधानी के हर गली-मोहल्लों में रंगबिरंगे सॉट ड्रिंक बिक रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इसका असर टाइप-2 डायबिटीज पर हो रहा है। 10 साल पहले गिनती के मरीज आते थे। अब इसकी संया बढ़ती ही जा रही है। बच्चों में मोटापा, पेट पर चर्बी व फैटी लिवर दिख रहा है। यह चिंताजनक स्थिति है।
बचपन से ही बच्चों को मीठे से दूर रखें और खुद भी उदाहरण बनें। पीडियाट्रिशियन डॉ. आकाश लालवानी के अनुसार, एक व्यक्ति को प्रतिदिन 40 ग्राम या इससे कम मात्रा में ही गुड़ या शक्कर का सेवन करना चाहिए। आजकल बच्चों में इसकी मात्रा जरूरत से 5 गुना पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: चलती ट्रेन में हो जाए कुछ ऐसा-वैसा! फटाफट ऐसे कर सकते हैं शिकायत, यात्री को इस तरह मिली मदद

रोज अधिकतम 25 ग्राम शक्कर ही ठीक

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, रोजाना अधिकतम 25 ग्राम शक्कर खाना ठीक है। इससे ज्यादा स्वास्थ्य के लिए खराब है। 2016 की डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 5 साल तक के बच्चों में मोटापे से ग्रस्त बच्चों की संख्या 41 मिलियन थी। अब इसकी संख्या बढ़ गई है। खासकर भारत में ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश को डायबिटीज का देश भी कहा जाने लगा है।

टॉपिक एक्सपर्ट

ज्यादा शुगर लेना न केवल बच्चों, बल्कि बड़ों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। बच्चों में बढ़ता टाइप-2 डायबिटीज चिंता का बड़ा कारण बनता जा रहा है। बेहतर है कि पैरेंट्स बच्चों को ज्यादा मीठा व सॉट ड्रिंक से दूर रखें। इससे डायबिटीज नहीं होगी। फैटी लिवर व मोटापा भी ज्यादा शुगर की देन है। -डॉ. शारजा फुलझेले, एचओडी पीडियाट्रिक्स मेडिकल कॉलेज

Hindi News / Raipur / Type-2 Diabetes: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा, जानें वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो