1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण शुरू, अब नि:शुल्क होगी आंखों की जांच…

CG News: रायपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण शुरू कर दिया है। इसके लिए टीमें 21 दिसंबर तक स्कूलों में जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण शुरू कर दिया है। इसके लिए टीमें 21 दिसंबर तक स्कूलों में जाएंगी। जिन बच्चों को चश्मा लगेगा, उन्हें नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य संचालनालय ने सभी सीएमएचओ को पत्र लिखकर जरूरी तैयारियां करने को कहा है। ताकि नेत्र परीक्षण के दौरान कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

CG News: नि:शुल्क चश्मा का वितरण

स्कूलों में नेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा पर परिचर्चा व वाद-विवाद का भी आयोजन किया जाना है। ताकि छात्रों की जानकारी बढ़े और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें। जांच के लिए नेत्र सहायकों व चिरायु दल के लोगों को शामिल किया जाना है।

अधिकारियों का कहा गया कि सभी छात्रों की जांच व नजर कमजोर होने पर शत-प्रतिशत चश्मा वितरण किया जाना है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोजन में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व समाजसेवी संस्थाओं को शामिल किया जा सकता है। ताकि नेत्र सुरक्षा के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़े।

CMHO को तैयारी के निर्देश

दूसरी ओर, प्रदेश में भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए 23 से 28 दिसंबर तक नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा में अभियान चलेगा। इन्हीं स्थानों पर ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी। चश्मा नंबर लगने पर सामान्य नंबर का चश्मा मौके पर दिया जाएगा।

वहीं, गंभीर समस्या होने पर आंबेडकर समेत बड़े अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। जांच रिपोर्ट 31 दिसंबर तक भेजना अनिवार्य होगा। जिन जिलों में टोल प्लाजा है, वहां 5 नेत्र सहायकों की ड्यूटी लगाई जानी है। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नेत्र परीक्षण किया जाएगा।