
Festival Special Train: दशहरा, दिवाली से लेकर छठ पूजा तक रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें अभी से लगभग पैक हो गई हैं। इसे देखते हुए गोंदिया से छपरा और पटना के लिए दो-दो फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाना घोषित किया गया है। वहीं, हैदराबाद और सिकंदराबाद जैसे शहरों के बीच चल रही साप्ताहिक स्पेशल की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
इसी तरह भगत की कोठी समेत कुछ ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की सुविधा का भी अगले आदेश तक विस्तार किया गया। इसमें कोटा रेलवे के शामगढ़, सुवासरा एवं भोपाल रेलवे के सुमरेरी, हरदुआ रेलवे स्टेशन (Festival Special Train) शामिल है।
ट्रेन नंबर 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर तक थी, जिसे 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। यह हर मंगलवार को अपने डिपार्चर स्टेशन से चलती है, जिसमें 6 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित 23 कोच हैं।
इसी तरह सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य 30 सितम्बर तक स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलनी थी, जिसे 02 जनवरी 2025 तक किया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 07005 से और प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक का विस्तार किया है। इस ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02एसी टू, 01 एसी टू कम एसी थ्री सहित 22 कोच के साथ चलेगी।
छठ पूजा के दौरान गोंदिया से छपरा के बीच दो फेरे की स्पेशल ट्रेन चलने से गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
गोंदिया से 03 एवं 04 नवम्बर को और छपरा से 04 एवं 05 नवम्बर को चलेगी। इसमें 4 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 02 एसी टू एवं 02 एसएलआर सहित 20 कोच हैं।
Festival Special Train: गोंदिया से पटना के बीच दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 08897/ 08898 से भी 03 एवं 04 नवम्बर को तथा पटना से 08898 नम्बर के साथ 04 एवं 05 नवम्बर को चलेगी। (Festival Special Train) इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 02 एसी टू सहित कुल 20 कोच रहेगा।
पुरी एवं उधना के बीच ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही ज्यादा है। इसलिए पुरी-उधना-पुरी के मध्य एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन 084736 पुरी 31 अगस्त को रवाना की गई और 1 सितंबर को ट्रेन नंबर 08435 उधना से पुरी के लिए चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है।
छत्तीसगढ़ को विकास में गति देने के लिए निर्यात सुविधा और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होगी। राज्य सरकार ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कोलकाता और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ एमओयू किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
कमलपुर ग्राम रेलवे स्टेशन के समीप गणेशपुर ग्राम से गुजरी रेल पटरी पर सुबह अंबिकापुर की ओर से आ रही लाइट इंजन की चपेट में आकर 30 वर्षीय युवक की मौत (Cut by train) हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Published on:
01 Sept 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
