
CM बघेल ने दिया निर्देश.. 7 दिन के अंदर तात्यापारा-शारदा चौक के लिए मंजूरी देगा वित्त विभाग
रायपुर। CG News : राजधानी के तात्यापारा-शारदा चौक चौड़ीकरण को लेकर चुनावी रंग चढ़ने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी तरह के कयासों को साफ कर दिया है। उन्होंने वित्त विभाग को सात दिनों के अंदर इस प्रोजेक्ट के लिए बजट मंजूरी का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि राजधानी के मुख्य जीई रोड के इस संकरे दायरे का चौड़ीकरण कराना उनकी प्राथमिकता में है। बजट में 10 करोड़ का प्रावधान पहले ही कर दिया था।
सुबह से देर रात तक यहां ट्रैफिक का दबाव
तात्यापारा-फूलचौक चौड़ीकरण पिछली भाजपा सरकार में नहीं हुआ। यह ऐसा दायरा है, जहां सुबह से देर शाम तक काफी ट्रैफिक रहता है, इसलिए लोग परेशान होते हैं। इन दोनों चौक के तरफ की सड़क चौड़ी है, केवल यही 350 मीटर का दायरा ऐसा है जहां वाहनों के निकलने के लिए केवल 15 से 18 फीट की जगह बचती है। क्योंकि दोनों तरफ दुकानें होने से 5 से 7 फीट का दायरा सामानों में घिरा रहता है। परंतु राजधानी बनने के बाद से अब लोगों को जीई रोड चौड़ीकरण की सुविधा नहीं मिल पाई। जबकि मुख्य जीई रोड होने से सबसे अधिक आवाजाही लोग इसी रास्ते से करते हैं, जिसकी चौड़ाई बढ़ जाने से दुकानदारों के साथ ही आम लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
जितनी राशि लगेगी सरकार देगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के लोगों की परेशानी को देखते हुए तात्यापारा-फूलचौक चौड़ीकरण के लिए बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान इस वित्तीय वर्ष में किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में जितनी राशि की जरूरत होगी सरकार देगी। इसी आधार पर नगर निगम की सामान्य सभा में चौड़ीकरण का एजेंडा शामिल किया गया। उसका प्रस्ताव पारित होने पर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया था।
मुख्यमंत्री ने तात्यापारा-फूलचौक के बीच चौड़ीकरण कराने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए वित्त विभाग को एक सप्ताह के अंदर मंजूरी देने का निर्देश दिया है।
चौड़ीकरण के लिए कारोबारी भी सहमत
तात्यापारा-शारदा चौक सड़क के दायरे में आने वाले कारोबारियों ने पिछले महीना महापौर एजाज ढेबर से चर्चा कर सहमति जताई थी। महापौर का कहना है कि आपसी सहमति से इस बड़ी समस्या का निराकरण होगा। मुआवजा का भी समाधान हो जाएगा। सड़क चौड़ी होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में होने से जल्दी सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
Published on:
11 Sept 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
