7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight News: तूफान ने रोका दिल्ली की फ्लाइट का रास्ता, यात्रियों के परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Flight News: देशभर में बारिश और मौसम खराब होने के कारण फ्लाइटों के संचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली में तूफान और बारिश के कारण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

फ्लाइट (Photo-IANS)

Flight News: देशभर में बारिश और मौसम खराब होने के कारण फ्लाइटों के संचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली में तूफान और बारिश के कारण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से पहुंची।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, एयर इंडिया की 7.50 को आने वाली फ्लाइट रात को 1 बजे और इंडिगो एयरलाइन की रात 9 बजे वाली फ्लाइट रात 1.30 बजे आई। बताया जाता है कि दोनों ही फ्लाइटें दिल्ली से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरने वाली थी, लेकिन अचानक मौसम के खराब होने पर दोनों ही फ्लाइटों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया।

यह भी पढ़े: एयर इंडिया क्रैश के बाद बढ़ी सतर्कता, रायपुर से उड़ान भरने वाली हर फ्लाइट की होगी जांच, DGCA ने दिए सख्त निर्देश

यात्रियों के परिजनों ने किया हंगामा

फ्लाइटों के विलंब से आने की जानकारी मिलने पर यात्रियों के परिजन रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर फ्लाइट के आने का समय लगातार अलग-अलग देने पर नाराज हो गए। उन्होंने विमानन कंपनियों के जिम्मेदारी अधिकारियों पर जमकर भ़ड़ास निकाली। साथ ही गैरजिम्मेदाराना हरकत की विमानन मंत्री और डीजीसीए से शिकायत करने की चेतावनी दी। हालांकि समझाइश देने और वस्तुस्थिति की जानकारी मिलने पर वह शांत हो गए।