30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: तेलीबांधा, उद्योग भवन और सरोना चौक पर फ्लाईओवर लेगा आकार, शहर की डेढ़ लाख आबादी को मिलेगी राहत

Raipur News: शहर की बड़ी आबादी नेशनल हाइवे के बीच फंस रही है। आउटर साइड बसाहट तेजी से बढ़ रही है। लोग अपने घरों से निकलकर सीधे हाईवे पर पहुंच रहे हैं। तेलीबांधा चौक से लाभांडी तरफ की आवाजाही हो या फिर पचपेड़ीनाका की तरफ। टाटीबंध चौक से आगे बढ़ने पर सरोना चौक तेजी से […]

2 min read
Google source verification
Raipur News: तेलीबांधा, उद्योग भवन और सरोना चौक पर फ्लाईओवर लेगा आकार, शहर की डेढ़ लाख आबादी को मिलेगी राहत

रायपुर में तीन फ्लाईओवर से दौड़ेगा ट्रैफिक (Photo Patrika)

Raipur News: शहर की बड़ी आबादी नेशनल हाइवे के बीच फंस रही है। आउटर साइड बसाहट तेजी से बढ़ रही है। लोग अपने घरों से निकलकर सीधे हाईवे पर पहुंच रहे हैं। तेलीबांधा चौक से लाभांडी तरफ की आवाजाही हो या फिर पचपेड़ीनाका की तरफ। टाटीबंध चौक से आगे बढ़ने पर सरोना चौक तेजी से खतरनाक रूप लेता जा रहा है।

इसके मद्देनजर दो साल पहले हाईवे के दायरे में तीन प्रमुख चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कराने का ऐलान किया गया, परंतु अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ठोस पहल पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फंड स्वीकृत करने के साथ ही निर्माण कराने के लिए भूमिपूजन की स्वीकृति दे दी है। हालांकि अभी सर्वे और डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है। इसके लिए एजेंसी ही तय नहीं हुई है। इसलिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

तेलीबांधा चौक में डेढ़ किमी लंबा होगा फ्लाईओवर

ओडिशा से महाराष्ट्र को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे तेलीबांधा चौक से निकलता है। इसलिए हाईवे पर ट्रैफिक का आंकड़ा डेढ़ लाख से पार है। ऐसे में भारी भरकम ट्रकों और बसों की आवाजाही के बीच आसपास के लोगों को निकलना पड़ता है। दुर्घटना का खतरा इतना ज्यादा है कि एक साल के अंदर 15 से 20 लोग हादसे के शिकार हुए हैं। कई बार वीआईपी चौक और तेलीबांधा चौक से निकलना मुश्किल होता है। इस हाइवे पर फ्लाईओवर बनाने का प्लान है। जिसकी लंबाई डेढ़ किमी से ज्यादा होगी।

तीन बड़े चौक को क्रॉस कर उतरेगा

इस नेशनल हाईवे पर बनने वाला फ्लाईओवर दो किस्तों में बनेगा। तेलीबांधा चौक के दोनों तरफ उतरेगा और चढ़ेगा, क्योंकि दोनों तरफ के चौक पर सबसे अधिक ट्रैफिक जाम लगता है। इसलिए लाभांडी तरफ वाले फ्लाईओवर से तेलीबांधा चौक, वीआईपी चौक और अग्रसेन चौक के पार उतरेगा। अभी इन तीनों चौक पर सबसे अधिक ट्रैफिक जाम होता है।

दूसरा फ्लाईओवर उद्योग भवन वाले चौक से आगे उतरेगा

तेलीबांधा चौक से उद्योग भवन की तरफ बनने वाला फ्लाईओवर एक्सप्रेस-वे सड़क के आर्चब्रिज के पास उतरेगा। उससे आगे उद्योग भवन की एंट्री रोड और महावीरनगर तरफ से आने वाली रोड सीधे रिंग रोड पर मिलती है, उस जगह पर सिग्नल लगाया है। चूंकि रिंग रोड नंबर 1 होने से हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है। इससे आसपास की आधा दर्जन कॉलोनियों के लोगों को बड़ी सुविधा होगी।

तीसरा सरोना चौक पर, रुकेगा हादसा

सरोना चौक का ओवरब्रिज रिंग रोड़ क्रमांक 1 पर बनेगा। रायपुरा ओवरब्रिज और टाटीबंध ओवरब्रिज के बीच में पड़ने वाले इस चौक में दुर्घटना का सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। क्योंकि इसी चौक की एक तरफ डूमरतालाब क्षेत्र तो दूसरी तरफ सरोना कॉलोनी और विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन है। दोनों तरफ बसाहट तेजी से बढ़ी है। नई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। इसलिए करीब डेढ़ लाख आबादी के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि रायपुरा ओवरब्रिज से आगे बढ़ने पर सीधे फ्लाईओवर रेल लाइन के ऊपर वाले ब्रिज से पहले उतरेगा।