Raipur news रायपुर. कौशल्या माता की मूर्ति निर्माण के लिए उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) के अयोध्या (ayodhya) स्थित श्री दशरथ भवन से पवित्र मिट्टी लेने छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के लोक कलाकारों का दल गया था। ये दल शनिवार को रायपुर लौटा। रायपुर रेलवे स्टेशन पर लोक कलाकर डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर और नरेंद्र यादव का लोक संगीतक्ष राकेश तिवारी (rakesh tiwari) सहित चित्रोत्पला लोक कला परिषद के हेमलाल पटेल, सुरेश ठाकुर, हेमंत वैष्णव, मोहन साहू, मनीष लेदर, उत्तम ठाकुर, सुमित तिवारी, नीतीश यादव, संत फरिकार, अर्जुन दास मानिकपुरी, सुमित कुमार, प्रमोद ठाकुर, विशाल वर्मा आदि ने बाजे-गाजे के साथ आरती उतारकर स्वागत किया।
#MataKaushalya