
पर्यटन को विकसित करने की तैयारी (Photo Patrika)
CG Tourism: @राहुल जैन। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब नई सोच और नई नीति के तहत काम करेगी। इसके लिए पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने की तैयारी है, ताकि भविष्य के लिए एक अच्छी नींव तैयार की जा सके। इसके लिए सरकार ने विजन तैयार कर लिया है।
इसकी खास बात यह है कि पहली बार ट्रैवल्स एजेंसियों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और व्लॉगरों की मदद ली जाएगी।राज्य सरकार एक रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसके मुताबिक 20 से 30 आयु वर्ग के लोग पर्यावरण के अनुकूल यात्रा और सोशल मीडिया के योग्य स्थान को प्राथमिकता देते हैं। 30 से 45 आयु वर्ग के लोग सोशल मीडिया और अपनी साथियों की सिफारिश के अनुसार यात्रा करते हैं। 45 से 60 वर्ग के लोग प्रामाणिक अनुभव चाहते हैं। संस्कृति को महत्व देते हैं और बच्चों के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आध्यात्मिक अनुभव चाहते हैं और परिवार के साथ यात्रा करते हैं।
-यात्रा एजेंसियों और पर्यटन ऑपरेटरों के साथ साझेदारी ताकि छत्तीसगढ़ को पर्यटक कार्यक्रमों में शामिल किया जा सके और पर्यटक पैकेज बनाए जा सकें।
चित्रकोट जलप्रपात, हसदेव बांगो जलाशय, गंगरेल, सोंढूर बांधों व अन्य स्थानों पर ट्रैकिंग, राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियों के साथ रोमांच का अनुभव प्राप्त करना।
Updated on:
31 Jul 2025 05:02 pm
Published on:
31 Jul 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
