8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Former CG Governor Passes Away: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन, CM साय ने जताया शोक

Former CG Governor Passes Away: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन हो गया। उनके निधन पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन (फोटो सोर्स- X हैंडल)

छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन (फोटो सोर्स- X हैंडल)

Former CG Governor Passes Away: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन हो गया। उनके निधन पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है।

राज्यपाल डेका ने कहा, स्व. दत्त एक कुशल प्रशासक ही नहीं, बल्कि एक सच्चे सैनिक और राष्ट्रभक्त थे। वहीं सीएम ने कहा ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करे। स्व. शेखर दत्त जी एक कुशल प्रशासक, दूरदृष्टा एवं देश सेवा के प्रति पूर्णत: समर्पित व्यक्तित्व थे।

बता दें कि उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। शेखर दत्त वर्ष 2010 से 2014 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे। शेखर दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1969 बैच के अधिकारी थे और देश के प्रमुख पदों पर कार्यरत रहे। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के डिप्टी के रूप में भी नियुक्त किया गया था। साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव के तौर पर भी सेवाएं दीं।

यह भी पढ़े: पुरी रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की नई तारीख घोषित, अब 5 जुलाई को होगी रवाना

Former CG Governor Passes Away: सीएम साय ने जताया दुख

CM साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पूर्व रक्षा सचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे एक कुशल प्रशासक, दूरदृष्टा एवं देश सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित व्यक्ति थे. उनकी कुशल प्रशासनिक क्षमता और सरल स्वभाव राजनैतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सदैव अनुकरणीय रही. राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को नई दिशा मिली. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!