10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM साय का बड़ा फैसला! अब शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प, डिप्टी CM शर्मा ने जताई खुशी

Baloda Bazar News: राज्य सरकार ने नक्सल हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में मंत्रिपरिषद ने अनुकंपा नियुक्ति निर्देश 2013 के कंडिका 13 (3) में संशोधन को मंजूरी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM साय (photo-ANI)

CM साय (photo-ANI)

CG News: राज्य सरकार ने नक्सल हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में मंत्रिपरिषद ने अनुकंपा नियुक्ति निर्देश 2013 के कंडिका 13 (3) में संशोधन को मंजूरी दी है। इसके तहत शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन अब सिर्फ पुलिस विभाग में नहीं, बल्कि राज्य के किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति ले सकेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, शहीद हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने देश-प्रदेश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। उनके परिजनों को सिर्फ पुलिस विभाग में नौकरी का विकल्प देना सही नहीं था। हमने सरकार से यह मांग गंभीरता से रखी।

यह भी पढ़े: Mann Ki Baat: CM साय ने सुनी 'मन की बात' की 123वीं कड़ी, बोले - PM मोदी के विचारों ने बढ़ाया उत्साह

सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने इसे पारित किया है। नए संशोधन के तहत अब शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन शासन के किसी भी विभाग, किसी भी जिले या संभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल उसी विभाग तक सीमित थी, जिसमें दिवंगत पुलिसकर्मी काम करते थे। शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शहीदों के परिजनों और संगठनों की मांग थी कि उन्हें अन्य विभागों में भी नियुक्ति का विकल्प मिले। इस मुद्दे को उन्होंने मंत्रिपरिषद के सामने रखा। सभी ने इसे सर्वसम्मति से मंजूर किया।