
Raipur news भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को मध्यप्रदेश पुलिस ने रायपुर के डीडी नगर से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर भोपाल पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। उनके खिलाफ गांधी नगर थाने में 3 मार्च को एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद से वे फरार चल रहे थे। घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था। तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, कुलसचिव आरएस राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की मिलीभगत से यूनिवर्सिटी के 19.48 करोड़ रुपए बैंककर्मी कुमार मयंक के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद रकम का आहरण कर लिया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था।
कई जगह काटी फरारी: रायपुर से पकड़े गए प्रोफेसर कुमार 3 मार्च से ही भोपाल से फरार चल रहे थे। अलग-अलग स्थानों में फरारी काट रहे थे। उनका लोकेशन बार-बार बदल रहा था। बुधवार को उनके रायपुर में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस मामले में पहली गिरफ्तारी 22 मार्च को आरबीएल बैंक के तत्कालीन मैनेजर कुमार मयंक को अहमदाबाद से किया गया था। इसके बाद 4 अप्रैल को एक्सिस बैंक पिपरिया के पूर्व प्रबंधक राम रघुवंशी, 5 अप्रैल को दलित संघ सोहागपुर के सदस्य सुनील कुमार रघुवंशी को गिरफ्तार किया था।
Published on:
13 Apr 2024 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
