
धोखाधड़ी (Photo Patrika)
CG Fraud: मोबाइल फाइनेंस कराने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी की गई। एक युवती की शिकायत पर फोनवाले के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, महेश्वरी फूटान ने मोबाइल फाइनेंस कराने के लिए लालगंगा शॉपिंग मॉल स्थित फोनवाले लिमिटेड दुकान के संचालक सिमरनजीत सिंह अजमानी से संपर्क किया। उसने महिला से पहचान संबंधित दस्तावेज लिए और लोन फार्म भरकर दिया। इसके बाद उसके कहने पर भाटागांव स्थित क्रोमा दुकान में फाइनेंसर विकास साहू से मिली।
वहां भी मोबाइल फाइनेंस कराने के लिए फार्म भर दिया। इसके बाद सिमरनजीत ने बताया कि एक सप्ताह में उसे फोन फाइनेंस हो जाएगा। इसके बाद महिला चली गई। एक सप्ताह बाद भी उसे फोन नहीं मिला। इस बीच महिला के पास बैंक से किस्त चुकाने का नोटिस आ गया। महिला ने पहली किस्त भी जमा कर दी, लेकिन सिमरनजीत ने उन्हें मोबाइल नहीं दिया।
पीड़िता ने किस्त जमा करने के बाद फिर उसे कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। वह दुकान गई। दुकान में भी ताला लटका मिला। महेश्वरी के अलावा वासु तांडी, श्रुति पांडेय व अन्य लोग भी दुकान संचालक को ढूंढ रहे थे। सभी के साथ ऐसा ही हुआ था। उनसे लोन के फार्म भरवा लिए। उनके नाम से लोन लेकर मोबाइल ले लिया। इसके बाद दुकान संचालक फरार हो गया। इसकी शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने फोनवाले के संचालक सिमरनजीत के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।
Published on:
17 Jul 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
