
CG Fraud News
Fraud News: शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने फिर लाखों रुपए की ठगी की। एक महिला कंस्ट्रक्शन कारोबारी को झांसे में लेकर 41 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अवंति विहार इलाके में रहने वाली महिला का कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है। उनके पास अनजान व्यक्ति ने कॉल किया। (Chhattisgarh News) उसने झांसा दिया कि हमारे ग्रुप में जुड़ोगे, तो शेयर मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफा होगा। इसके लिए एटॉमिक चैट ऐप डाउनलोड करना होगा।
महिला ने ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उन्हें शेयर ट्रेडिंग नाम के वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया। फिर उसमें दावा किया गया कि शेयर मार्केट में रकम जमा करने पर उन्हें भारी मुनाफा मिलेगा। इस दौरान ग्रुप में कई मैसेज करके उन्हें अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने कहा गया। महिला ने उनके बताए अनुसार अलग-अलग कंपनियों के बैंक खाते में अलग-अलग दिन रकम जमा करना शुरू किया।
8 अप्रैल से लेकर 3 सितंबर तक महिला ने ठगों के बताए बैंक खातों में कुल 41 लाख रुपए ऑनलाइन जमा किए। इस दौरान उन्हें प्रॉफिट के तौर पर चार गुना राशि वर्चुअल खाते में दिखाते रहे। इस बीच महिला ने मुनाफे की राशि को निकालने की कोशिश की। उन्होंने एटॉमिक चैट ग्रुप में राशि निकालने के लिए मैसेज किया, तो कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने उसमें दिए मोबाइल नंबरों पर कॉल किया, तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। (Chhattisgarh News) कई बार कॉल करने और मैसेज का जवाब नहीं दिया गया, तब महिला को ऑनलाइन ठगी होने का एहसास हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Fraud News: महिला ने साइबर ठगों के बहकावे में आकर कुल 40 बार उनके बैंक खातों में रकम जमा किया है। इस दौरान उन्हें बिलकुल भी शक नहीं हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है। बकायदा ग्रुप में उनके निवेश पर फायदा होने की जानकारी दी जाती थी। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। रेंज साइबर पुलिस की टीम भी जांच में लग गई है। ठगों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।
ऐसे हुई चूक
अनजान व्यक्ति पर भरोसा करके उनके बताए मोबाइल ऐप को डाउनलोड किया।
अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करते रहे, जबकि किसी कंपनी का एक ही खाता होता है।
ठगी होने के तत्त्काल बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
शेयर बाजार में निवेश के लिए किसी अधिकृत एजेंट से संपर्क नहीं किया गया
Published on:
12 Dec 2024 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
