
सावधान ! दूसरे की जमीन दिखाकर दिया झांसा
CG Crime News: रायपुर। दूसरे की जमीन दिखाकर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जमीन दलाल सहित 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम कोलर निवासी अन्नू तारक को जमीन खरीदना था। उसने आशा प्रॉपर्टी डीलर के धनेश्वर साहू से संपर्क किया। धनेश्वर ने सिलतरा, सेमरा में जमीन दिखाई। उसके मालिक आशुतोषपुरी गोस्वामी, ईश्वरी गोस्वामी, किरण गोस्वामी और श्याम बाई से मिलवाया। इसके (cg fraud news) बाद प्रति एकड़ 32 लाख 51 हजार रुपए में सौदा हुआ। इसके बाद एडवांस के रूप में अन्नू ने सभी को कुल 40 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिया।
रकम देने के कुछ दिनों बाद रजिस्ट्री के लिए कहा गया, तो धनेश्वर आनाकानी करने लगा। बाद में अन्नू ने सीधे जमीन मालिकों से बात किया, तो पता चला कि रकम लेने के बाद जमीन किसी दूसरे को बेच दिया गया है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ (CG Crime News) धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Published on:
05 Aug 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
