5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का बड़ा फैसला: 1 सितंबर से इन 52 ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर होगा ठहराव, देखें LIST

Train News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री ट्रेनों का ठहराव विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है। रेलवे की ओर से अलग-अलग तिथि में 52 ट्रेनों का ठहराव होगा।

3 min read
Google source verification
Railway Passengers News

त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए खुशखबरी (Photo Source- Patrika)

Train News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री ट्रेनों का ठहराव विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है। रेलवे की ओर से अलग-अलग तिथि में 52 ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे का यह नियम 1 सितंबर से लागू होगा। रेलवे ने यह ठहराव त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर किया है, ताकि छोटे स्टेशनों पर ट्रेन के रुकने से यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Train News: इन ट्रेनों का होगा ठहराव

  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन पर 12.18-12.20 बजे, 1 सितंबर से
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन पर 15.06-15.08 बजे, 1 सितंबर से
  • 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का बेलपहाड़ स्टेशन पर 06.44-06.46, 1 सितंबर से
  • 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का बेलपहाड़ स्टेशन पर 15.02-15.04 बजे, 2 सितंबर से
  • 12852 चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस का मुल मारोरा स्टेशन पर 06.23-06.25 बजे, 2 सितंबर से
  • 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस का मुल मारोरा स्टेशन पर 15.58-16.00 बजे, 31 अगस्त से
  • 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का धुरवासिन स्टेशन पर 21.04-21.06 बजे, 1 सितंबर से
  • 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का बैहाटोला स्टेशन पर 20.36-20.38 बजे, 1 सितंबर से
  • 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का बैहाटोला स्टेशन पर 02.29-02.31 बजे, 1 सितंबर से
  • 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का धुरवासिन स्टेशन पर 01.57-01.59 बजे, 1 सितंबर से
  • 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन पर 03.58-04.00 बजे, 2 सितंबर से
  • 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन पर 03.02-03.04 बजे, 1 सितंबर से
  • 18756 अबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का अमलाई स्टेशन पर 12.38-12.40 बजे, 1 सितंबर से
  • 18755 शहडोल-अबिकापुर एक्सप्रेस का अमलाई स्टेशन पर 14.57-14.59 बजे, 1सितंबर से
  • 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर स्टेशन पर 04.26-04.28 बजे, 2 सितंबर से
  • 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर स्टेशन पर 02.37-02.39 बजे, 1 सितंबर से
  • 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन पर 04.12-04.16 बजे, 1 सितंबर से
  • 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन पर 21.54-21.56 बजे, 1सितंबर से
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर 23.16-23.18 बजे, 1सितंबर से
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का करगीरोड स्टेशन पर 23.00-23.02 बजे, 1 सितंबर से
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगीरोड स्टेशन पर 01.58-02.00 बजे 1.सितंबर से
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर 01.43-01.45 बजे, 1 सितंबर से
  • 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर 00.06-00.08 बजे, 1 सितंबर से
  • 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर 01.53-01.55 बजे, 1 सितंबर से
  • 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर 07.45-07.47 बजे,1 सितंबर से
  • 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर 15.12-15.14 बजे, 1 सितंबर से
  • 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का हथबंध स्टेशन पर 09.18-09.20 बजे,1 सितंबर से
  • 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का हथबंध स्टेशन पर 15.16-15.18 बजे, 1 सितंबर से
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का खोंगसरा स्टेशन पर 23.32-23.34 बजे, 1 सितंबर से
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का खोंगसरा स्टेशन पर 01.25-01.27 बजे, 1 सितंबर से
  • 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का खोंगसरा स्टेशन पर 02.13-02.15 बजे, 1 सितंबर से
  • 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का खोंगसरा स्टेशन पर 01.10-01.12 बजे, 1 सितंबर से
  • 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का पेंड्रा रोड स्टेशन पर 01.33-01.35 बजे, 1 सितंबर से
  • 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का पेंड्रा रोड स्टेशन पर 01.57-01.59 बजे, 1 सितंबर से
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का गतौरा स्टेशन पर 18.58-19.00 बजे, 1 सितंबर से
  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस का गतौरा स्टेशन पर 05.53-05.55 बजे, 1 सितंबर से
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 04.53-04.55 बजे, 1 सितंबर से
  • 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 21.16-21.18 बजे, 1 सितंबर से
  • 12855 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 15.38-15.40 बजे, 1 सितंबर से
  • 12856 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 13.43-13.45 बजे, 1 सितंबर से
  • 18240 इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 06.30-06.32 बजे, 1सितंबर से
  • 18239 गेवरा रोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 21.08-21.10 बजे, 1 सितंबर से
  • 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 22.33-22.35 बजे, 1 सितंबर से
  • 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर 04.02-04.04 बजे, 1 सितंबर से
  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का किरोडीमल नगर स्टेशन पर 10.54-10.56 बजे, 1 सितंबर से
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का किरोडीमल नगर स्टेशन पर 16.21-16.23 बजे, 1 सितंबर से
  • 18756 अबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का करंजी स्टेशन पर 09.31-09.33 बजे, 1 सितंबर से
  • 18755 शहडोल-अबिकापुर एक्सप्रेस का करंजी स्टेशन पर 18.28-18.30 बजे, 1 सितंबर से
  • 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का पाराडोल स्टेशन पर 19.17-19.19 बजे, 1 सितंबर से
  • 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का पाराडोल स्टेशन पर 03.54-03.56 बजे, 1 सितंबर से
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस का देवबलौदा चरौदा स्टेशन पर 06.53-06.55 बजे, 1 सितंबर से
  • 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस का देवबलौदा चरौदा स्टेशन पर 19.09-19.11 बजे, 1 सितंबर से