Gang war in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग इलाकों से चाकूबाजी, हत्या, मारपीट जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच आपस में भिड़ गए। इस झड़प में लाठी, डंडे और धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। बता दें कि यह वारदात सीसीटीवी कैद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सभी आरोपी फरार
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है। यहां दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। मामले की सूचना पर पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।