28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 3 ट्रेन रद्द तो 5 ट्रेन आठ घंटे तक है लेट

हावड़ा से चलकर सुबह रायपुर पहुंचने वाली गाडि़यों की जानकारी लेने के लिए जहां पूछताछ काउंटर पर काफी भीड़ रही। वहीं प्लेटफार्म पर यात्रियों को घंटों गाड़ी आने का इंतजार करना पड़ा। रेल परिचालन के अनुसार सुबह 9 बजे आने वाली हावड़ा-मुंबई मेल दोपहर 1 बजे आई।

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpeg

train

रायपुर. रेलवे के खडग़पुर डिवीजन में रेल रोको आंदोलन के कारण हावड़ा से मुंबई के बीच रेल यातायात खासा प्रभावित हुआ है। रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली चार से पांच गाडि़यां रविवार को 4 से 8 घंटे देरी से पहुंची। इन ट्रेनों के इंतजार में सैकड़ों यात्री बैग, सूटकेस लेकर स्टेशन में बैठे रहे। उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं- रमन सिंह

दूसरी तरफ गीतांजलि एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के पहिए थमे रहे। हावड़ा से चलकर सुबह रायपुर पहुंचने वाली गाडि़यों की जानकारी लेने के लिए जहां पूछताछ काउंटर पर काफी भीड़ रही। वहीं प्लेटफार्म पर यात्रियों को घंटों गाड़ी आने का इंतजार करना पड़ा। रेल परिचालन के अनुसार सुबह 9 बजे आने वाली हावड़ा-मुंबई मेल दोपहर 1 बजे आई।

बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आ रही 8 साल मासूम को बाप ने बनाया अपनी हवस का शिकार

इसी तरह आजाद हिंद एक्सप्रेस 6.30 घंटे, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 घंटे तथा समरसता एक्सप्रेस 8 घंटा देरी से रायपुर स्टेशन पहुंची। बरौनी-गोंङ्क्षदया ट्रेन भी तीन घंटा देरी से चली। जबकि गीतांजलि, कुर्ला एक्सप्रेस, सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस हावड़ा से ही कैंसिल रही। इस वजह से ये ट्रेनें वापस सोमवार को भी नहीं चलेंगी।

ये भी पढ़ें: जन्म से पहले ही शहीद हो चुके पिता के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा से लिपट उन्हें चूमने लगी उनकी 1 साल की बेटी

Story Loader