7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: इस तारीख को बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज, सरकार ने घोषित किया सामान्य अवकाश

Public Holiday: स्कूली बच्चों के लिए नवंबर का महीना छुट्टियों के साथ बीतने वाला है। प्रदेश सरकार ने एक और अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसके बाद लोगों में गजब की खुशी है..

less than 1 minute read
Google source verification
public holiday

CG Public Holiday: नवंबर का महीना भी छुट्टियों से भरा है। दिवाली के बाद इसकी शुरुआत छठ पूजा से हो रहा है। बिहार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी छुट्टी का ऐलान हुआ है। जिसे लेकर लोगों में गजब की खुशी झलक रही है। अवकाश के चलते सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कॉजेल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Public Holiday: सरकार ने की सामान्य अवकाश की घोषणा

CG Public Holiday: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। वहीं अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाता है। प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों और तलाबों के तट पर छठ पूजा किया जाता है। वहीं लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने छठ पर्व को लेकर सामान्य अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में सरकारी दफ्तर से संबंधित कुछ जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: 12 नवंबर को अवकाश की घोषणा, यहां बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, जानें वजह

बता दें कि छठ पूजा एक बहुत पुराना हिंदू त्यौहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है। इसको लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कुछ और राज्यों में दो से तीन दिन की छुट्टी घोषित हुई है। वहीं प्रदेश सरकार ने 7 नवंबर को सामान्य अवकाश का आदेश जारी किया हैं।

बाजारों में रही रौनक

पूरा उत्तर भारतीय समाज छठ पूजा महापर्व की तैयारियों में जुट गया है। बाजारों में दिनभर रौनक रही। सूप, डलिया, पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोग पहुंचते रहे। खारुन नदी के महादेवघाट सहित तालाबों के घाटों पर पूजा वेदी सजाकर गन्ने के मंडप के चारों तरफ बैठकर पूजन करेंगे। कमर तक पानी में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर संतान के दीर्घांयु और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।