
रायपुर. Raipur New School : रायपुर संभाग में इस शैक्षणिक सत्र में 18 नए स्कूलों की मान्यता माध्यमिक शिक्षा मंडल की कमेटी ने दी है। प्रदेश में 41 नए स्कूल खोले जाएंगे, जिसमें सरगुजा संभाग में 2, बिलासपुर में 13, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 7 स्कूल खोले जाएंगे। इसके साथ ही 12 से ज्यादा स्कूलों को कमियां पूरी कर दोबारा आवेदन करने का निर्देश दिया गया है।
प्रदेश में 41 नए स्कूल
Raipur New School List: इस सत्र से प्रदेश में 41 नए स्कूल संचालन करने के लिए मान्यता दी गई है। मान्यता कमेटी ने नियमों का पालन नहीं करने वाले कुछ स्कूल संचालकों को कमियां पूरी कर दोबारा आवेदन करने का निर्देश दिया है।
प्रो. विजय कुमार गोयल, सचिव, माशिमं
दो साल बाद बैठक
Raipur New School List : कोरोना काल की वजह से मान्यता कमेटी की बैठक दो साल बाद अप्रैल माह में हुई। कमेटी ने दो बैठक के बाद मई माह में नए स्कूलों को मान्यता देकर स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया है।
Published on:
22 May 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
