22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: रायपुर संभाग में खुलेंगे 18 नए स्कूल, देखें

Raipur New School List: इस सत्र से प्रदेश में 41 नए स्कूल संचालन करने के लिए मान्यता दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
school_close_.jpg

रायपुर. Raipur New School : रायपुर संभाग में इस शैक्षणिक सत्र में 18 नए स्कूलों की मान्यता माध्यमिक शिक्षा मंडल की कमेटी ने दी है। प्रदेश में 41 नए स्कूल खोले जाएंगे, जिसमें सरगुजा संभाग में 2, बिलासपुर में 13, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 7 स्कूल खोले जाएंगे। इसके साथ ही 12 से ज्यादा स्कूलों को कमियां पूरी कर दोबारा आवेदन करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः जैव विविधता : नक्सली दहशत कम हो तो देश का मॉडल बन सकता है बस्तर , जाने कांगेर वैली को

प्रदेश में 41 नए स्कूल

Raipur New School List: इस सत्र से प्रदेश में 41 नए स्कूल संचालन करने के लिए मान्यता दी गई है। मान्यता कमेटी ने नियमों का पालन नहीं करने वाले कुछ स्कूल संचालकों को कमियां पूरी कर दोबारा आवेदन करने का निर्देश दिया है।

प्रो. विजय कुमार गोयल, सचिव, माशिमं

यह भी पढ़ेंः सीएम बोले- जो कहा वह करके दिखाया, इसलिए जनता को भरोसा

दो साल बाद बैठक

Raipur New School List : कोरोना काल की वजह से मान्यता कमेटी की बैठक दो साल बाद अप्रैल माह में हुई। कमेटी ने दो बैठक के बाद मई माह में नए स्कूलों को मान्यता देकर स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ेंः 5 वैरायटी के सेब के 300 पेड़ लगाए, 45 डिग्री में भी दे रहे फल, प्रदेश के इस स्थान पर किसान कर रहे खेती