scriptgood people came into politics for change says OP Chaudhary | Patrika Interview : पूर्व IAS ओपी चौधरी बोले- ‘बदलाव के लिए राजनीति में आएं अच्छे लोग’ | Patrika News

Patrika Interview : पूर्व IAS ओपी चौधरी बोले- ‘बदलाव के लिए राजनीति में आएं अच्छे लोग’

locationरायपुरPublished: Nov 02, 2023 12:54:25 pm

CG Election 2023 : चुनाव प्रचार के व्यस्तता के बीच जयंत कुमार सिंह ने उनसे कई विषयों पर सवाल किए जिनका जवाब उन्होंने बड़ी बेबाकी और साफगोई से दिया...

op_chaudhry.jpg
cg election 2023 : तेरह साल की कलक्टरी छोड़कर राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करने आए ओपी चौधरी अपने क्लीयर और लॉन्ग टर्म विजन को लेकर आश्वस्त नजर आते हैं। वह कलेक्टरी छोड़कर राजनीति में क्यों आए, न केवल इस सवाल का बखूबी जवाब देते हैं बल्कि स्टेज से सीएम क्यों उनका नाम लेकर टारगेट करते हैं हंसते हुए इसे भी बयां करते हैं। चुनाव प्रचार के व्यस्तता के बीच जयंत कुमार सिंह ने उनसे कई विषयों पर सवाल किए जिनका जवाब उन्होंने बड़ी बेबाकी और साफगोई से दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.