25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Video Gallery: स्मार्ट सिटी इफेक्ट: बरसों से बसाए घर मिनटों में बेरहमी से तोड़ डाले

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी रायपुर में कारी तालाब के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण में सरकारी निजाम मनमर्जी पर उतर गया है।

Google source verification

रायपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी रायपुर में कारी तालाब के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण में सरकारी निजाम मनमर्जी पर उतर गया है। तालाब के पास बसे करीब 200 परिवारों को उजाडऩे का अभियान शुरू हो गया है।

इस अभियान के तहत सोमवार को प्रशासन बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के साथ कारी तालाब के आसपास स्थित बस्ती को हटाने पहुंच। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में उनके घर को बेरहमी से तोड़ डाला। सरकारी कार्रवाई के खिलाफ आसपास की बस्तियों में काफी आक्रोश है। इस खबर की डिटेल के लिए यहां क्लिक करें- https://www.patrika.com/raipur-news/govt-sent-notices-to-200-families-over-empty-land-for-smart-city-2-3026487/