6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने शहर में पौधरोपण के लिए बनाई रणनीति

Raipur News: ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी और संगठन में शमिल नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification
Green Army of Raipur made a strategy for plantation in the city

30 नए सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

Chhattisgarh News: रायपुर। ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी और संगठन में शमिल नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।

संस्था के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने 30 नए सदस्यों को संस्था में शामिल होने पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शहर में पौधरोपण की रणनीति बनाई गई। गोष्ठी में सेंट पेलोटी कालेज, महिला गुरुकुल महाविद्यालय कालीबाड़ी, खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई। छात्राओं ने कहा कि पेड़ों की कटाई बेरहमी से हो रही। यही वजह है कि आज तापमान बढ़ता ही जा रहा है। इस मौके पर अमिताभ दुबे, हरदीप कौर, नेहा साल्मन, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, शशिकान्त यदु, रात्रि लहरी, गुरदीप टूटेजा, आशीष शर्मा , कुलदीप दुबे , हितेश दीवान, एसएस भामरा, नीलम अग्रवाल, छोटे लाल साहू आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बिक रहा फल पकाने वाला प्रतिबंधित केमिकल

रविवि परिसर में किया पौधारोपण

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल के साथ एनएसएस की टीम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विवि परिसर में पौधारोपण किया। इस आयोजन में बाल पर्यावरण मित्र आदित्य राजे सिंह भी शामिल हुए।

विवि परिसर में फलदार और 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे आने वाले दिनों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर अन्वेशा, अंश और आस्था सिंह अपनी टीम के साथ वहां उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: राजधानी के 70 में से 45 वार्डों में अमृत मिशन, फिर भी प्यास बुझाने हर दिन दौड़ रहे 32 टैंकर

भोजपुरी समाज के सदस्यों ने रोपे पौध

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के सभी पदाधिकारी व सम्मानित सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर भोजपुरी भवन बिरगांव में पौधारोपण किया। इस दौरान प्रभारी शेषनाथ तिवारी ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। पर्यावरण सबसे बड़ी विलासिता है, पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें सामूहिक रूप से सभी भोजपुरी समाज के सदस्यों ने लिया। जय भगवान शर्मा, पप्पू मिश्रा, वीर बहादुर सिंह, हरेश्वर राय और प्रवीण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: सरकारी स्कूलों के छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ाने मॉनीटरिंग जरूरी