Chhattisgarh News: पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। इसके जरिए उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मूणत ने कहा कि भाजपा संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। जिसके तहत तीन कार्यक्रम होने हैं। 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकले जाएगी। 13 अगस्त (Har Ghar Tiranga 2024) से 15 अगस्त तक हर घर, दुकान, कार्यालय और कंपनी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वार्ड और बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे। कार्यक्रम में सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव से व अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।