8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Officers Transferred: छत्तीसगढ़ में 24 स्वास्थ्य अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे-कहां मिली नई जिम्मेदारी?

Health Officers Transferred: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने 24 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें डीन, चिकित्सा अधीक्षक, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Health Officers Transferred

Health Officers Transferred: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सात मेडिकल कॉलेजों के डीन सहित 24 डाॅक्टरों का तबादला कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया को दुर्ग मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन का जिम्मा कैंसर विभाग के एचओडी एवं डीन डॉ. विवेक चौधरी को सौंपा गया है।

Health Officers Transferred: अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक को भी बदला गया

बता दें कि डॉ. चौधरी दिसंबर 2020 में ही डीन के पद पर प्रमोट हो गए थे। लेकिन उन्हें किसी भी मेडिकल कॉलेज के डीन का जिम्मा नहीं सौंपा गया था। पिछले चार साल तक वे रायपुर मेडिकल कॉलेज में ही कैंसर विभाग के एचओडी के रूप में काम कर रहे थे। वहीं, अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम को भी बदल दिया गया है। उनकी जगह पर सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉ. संतोष सोनकर को अधीक्षक बनाया गया है।

इन मेडिकल कॉलेजों के डीन भी बदले गए

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएम लुका को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का डीन, कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम को सरगुजा मेडिकल कॉलेज डीन, महासमुंद मेडिकल कॉलेज के डीन डाॅ. याश्मीन खान को कांकेर मेडिकल कॉलेज का डीन।

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप बेक को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का डीन और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रेणुका गहने को महासमुंद मेडिकल कॉलेज के डीन बनाया गया है। डॉ. विनीत जैन विभागाध्यक्ष अस्थि रोग रायपुर मेडिकल कॉलेज को प्रभारी डीन मेडिकल कॉलेज रायगढ़ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: मरीजों की और बढ़ेगी मुश्किलें, आज से ये कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल, पहले ही दिन अस्पताल में बढ़ी भीड़

इन डॉक्टरों का भी तबादला

Health Officers Transferred: डॉ. यूएस पैकरा मेडिकल कॉलेज कांकेर को प्रभारी संचालक चिकित्सा शिक्षा, बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रमणेश मूर्ति को प्रभारी अधिष्ठाता बिलासपुर मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। दुर्ग मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रंजना आर्या को कोरबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। यहां उन्हें एनाटामी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है।

मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉ. लखन सिंह को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. अतुल देशकर विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी दुर्ग मेडिकल कॉलेज को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज, डॉ. विमल भगत सह प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज कांकेर को इसी कॉलेज में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक।

डॉ. बीपी सिंह विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी बिलासपुर मेडिकल कॉलेज को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. टिक्कु सिन्हा विभागाध्यक्ष पीएसएम मेडिकल कॉलेज को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक जगदलपुर मेडिकल कॉलेज, Health Officers Transferred डॉ. एसबीएस नेताम प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अंबेडकर अस्पताल रायपुर को इसी अस्पताल में विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी, डॉ. मधुमिता मूर्ति प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को बिलासपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

डॉ. राकेश निगम प्राध्यापक बिलासपुर मेडिकल कॉलेज को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. हेमलता ठाकुर प्राध्यापक अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को बिलासपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. रविकांत दास प्राध्यापक बिलासपुर मेडिकल कॉलेज को रायपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. देवप्रिय लकड़ा प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज रायपुर को अंबिकापुर भेजा गया है।