20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में लू जैसे हालात! आज भी हालत खराब, बारिश की कोई संभावना नहीं…

CG Weather Update: रायपुर में गुरुवार को भी लू जैसे हालात रहे। अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
राजधानी में लू जैसे हालात! आज भी हालत खराब, बारिश की कोई संभावना नहीं...

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार को भी लू जैसे हालात रहे। अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा रहा। शुक्रवार को लू जैसी स्थिति रहने की संभावना है। पारा 44 डिग्री पर पहुंच सकता है। रात भी काफी गर्म है। बीती रात का तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक रहा। बारिश के दिनों में कई बार दिन का तापमान इतना या इससे कम होता है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: आज भी हालत खराब

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात कितनी गर्म गुजर रही है। अप्रैल बीतने में महज 6 दिन बाकी है। भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सुबह से गर्म हवा चलती है, जो देर रात तक जारी रहती है। यही कारण है कि दिन व रात काफी गर्म है। लोगों का सामान्य जीवन भी प्रभावित हो रहा है। दोपहर में मुख्य सड़कें सूनी हो रही हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, दोपहर में घर से बाहर निकलना लू को आमंत्रित देना है। ऐसे में किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकलें। अस्पतालों में लू के मरीज आने लगे हैं। शरीर में पानी की कमी, बेचैनी, घबराहट वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के सीजन में बासी खाना नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य बिगड़ेगा। ठेले व खोमचों में बिक रही चीजें भी खाने से बचें। इससे बीमार पड़ने की संभावना कम रहेगी।