
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे में आई ख़ुशी...(photo-unsplash)
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के सारागांव जिले के आसपास अंचल में बीती रात्रि झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं लंबे समय से वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
बीती रात्रि वर्षा ने जहां आम जनजीवन को राहत दी है, वहीं कृषि गतिविधियों में भी नई जान फूक दी है। बुधवार रात्रि और सुबह रिमझिम बारिश के बाद से तापमान में करीब 5.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। साथ ही सारागांव और आसपास अंचल में भी अच्छी बारिश हुई है। बारिश का सबसे बड़ा फायदा किसानों को हुआ है।
खरीफ सीजन की बुआई लगभग पूर्ण हो गई थी, किसानों को बारिश का इंतजार था। बोआई के बाद लंबे समय से पानी नहीं गिरने से बीज खराब होने की चिंता सता रही थी। लेकिन बीती रात्रि हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। किसानों ने कहा कि रुक रुक कर ऐसी ही बारिश होने की जरूरत है।
Published on:
28 Jun 2025 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
