
रायपुर में मंगलवार देर शाम तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। इस कारण लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई।

रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को जोड़ने वाला नर्मदापारा-गुढ़ियारी अंड़रब्रिज बारिश के पानी से भर गया था। इस कारण लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई।

शहर की सड़कों पर पानी का रेला चला और अंडरब्रिज में घुटने से ज्यादा पानी भर गया। राजधानी के जीई रोड पर अनुपम गार्डन के पास तो नालियों का मलबा पूरी सड़क में पसर गया।

हर साल की तरह ही मंगलवार शाम को जयस्तंभ चौक से लेकर मोतीबाग रोड और भाठागांव बस स्टैंड परिसर में एक फीट तक पानी भरा।

रायपुर के श्रीराम मंदिर मार्ग पर बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की की स्थिति बन गई।

शहर के अनुपम गार्डन के पास नाली का पानी सड़क पर बहने लगा था। सड़क इससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। @Trilochan Manikpuri