
Holiday: 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर का आधा वक़्त गुजर चुका है। इस माह स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। हालांकि इस महीने सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट लंबी नहीं हैं, लेकिन क्रिसमस के साथ ही शीतकालीन की छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी।

Holiday: जानकर खुशी होगी कि निजी और सरकारी स्कूली बच्चों की छुट्टी 6 दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होने वाली है। शीतकालीन छुट्टी का लाभ प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी मिलेगी। ऐसे में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह बेहतरीन समय है। चलिए आपको बताते हैं..

Holiday: दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, और बीएड/डीएड कॉलेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

Holiday: बता दें कि 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी होगी, क्योंकि 22 दिसंबर को भी रविवार है जिससे प्रदेश में लगातार आठ दिन की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही डीएड और बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों की भी छुट्टी रहेगी।

Holiday: 18 दिसंबर यानी बुधवार को भी बच्चों की मौज होने वाली है। दरअसल गुरु घासीदास जयंती पर सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Holiday: स्कूल के साथ ही बैंक में भी छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर क्रिसमस डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बैंक बंद रहेगा। साथ ही 28 दिसंबर यानी चौथे शनिवार को भी बैंक में छुट्टी रहेगी।

School Time Change: वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कड़ाके की ठंड के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने सोमवार, 16 दिसंबर आदेश जारी किया है।

Holiday: ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ साल के आखिरी दिनों में घूमने का प्लान बनाकर छुट्टी को यादगार बना सकते हैं।